- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Valentine's Day 2022: अपने पार्टनर का वैलेंटाइन डे बनाना है और भी स्पेशल, तो इन मैसेज और फोटोस से करें विश
Valentine's Day 2022: अपने पार्टनर का वैलेंटाइन डे बनाना है और भी स्पेशल, तो इन मैसेज और फोटोस से करें विश
लाइफस्टाइल डेस्क : प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइंस डे (Happy Valentine's Day 2022) का बहुत महत्व होता है। इस दिन ना सिर्फ लोग अपना प्यार अपने पार्टनर को जताते हैं, बल्कि उन्हें अच्छे-अच्छे तोहफे देकर उन्हें स्पेशल भी फील कराते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर का वैलेंटाइन डे सबसे स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो रात 12:00 बजे सुबह सबसे पहले उठकर उन्हें वैलेंटाइन डे पर भरे प्यारे मैसेज, फोटोस और लव इमेजेस (Wishes, Images, Greetings, SMS, Photos) के साथ विश कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे 10 स्पेशल कोट्स जिन्हें आप अपने वैलेंटाइन को भेज सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जीने के लिए जान जरुरी हैं, हमारे लिए तो आप जरुरी हैं, मेरे चेहरे पे चाहे गम हो, आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं..!! Happy Valentine Day
हमें जरूरत नहीं किसी अल्फाज की, प्यार तो चीज है बस एहसास की, पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता, लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की! Happy Valentines Day.
कितनी खुबसूरत सी, लगने लगती है जिंदगी, जब कोई तुम्हारे पास आके, घुटनों के बल बैठे के तुमसे पुछे..!! Will u be my Valentine?
जिंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता, हर बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना, खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता..!!
Will u be my Valentine Again?
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे, अपनी रग-रग में समां लूं तुझको, हो के तेरी मैं सनम, आज अपना बना लूं तुझको..!! Happy Valentine's Day.
"वैलेंटाइन डे साल में सिर्फ एक दिन है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं आपसे हर दिन और हर पल प्यार करता हूं। इस खूबसूरत मौके पर मेरे प्यार को बहुत सारी बधाई।"
मैं खुद को इस धरती पर सबसे भाग्यशाली इंसान मानती/ मानता हूं, और यह केवल इसलिए है क्योंकि मुझे इस दुनिया का सबसे कीमती चीज मिली है। यह तुम हो, मेरे प्यार। तुम ही एक ऐसी चीज हो जो मुझ पर अच्छी लगती है। Happy Valentine's Day.
मेरे जीवन में इतना प्यार, आनंद और रोमांच लाने के लिए धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करती/करता हूं। Happy Valentine's Day...
मैं जो आज हूं, उसकी वजह तुम हो। आप जो कुछ भी मेरे लिए करते हैं उसके लिए धन्यवाद। वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो मेरे प्यार!
तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं, तुम्हारे साथ मैं सब कुछ हूँ। मेरा सब कुछ बनने के लिए धन्यवाद। वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो!
ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां
Valentine Day पर अनुज को प्रपोज करेगी Anupamaa, रेड शिफॉन साड़ी में करेगी अपने प्यार का इजहार