- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- New Year 2023: इन खूबसूरत शायरियों के साथ अपने चाहने वालों को कहें हैप्पी न्यू ईयर
New Year 2023: इन खूबसूरत शायरियों के साथ अपने चाहने वालों को कहें हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year 2023 Wishes : नया साल...नई खुशियों के साथ दस्तक देने वाला है। पुराने साल को लोग अलविदा कहने वाले हैं। पुराने साल में गुजारे गए पलों को समेटे लोग नए साल में इस उम्मीद से प्रवेश करते हैं कि नया साल उनके लिए खुशियों से भरा हो। दिसंबर से जनवरी आने में केवल महीना नहीं बदलता बल्कि एक पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है। लोग यहीं उम्मीद करते हैं कि नई तारीख और नया साल उनके जीवन में कुछ अच्छा लेकर आएगा। उनके वो सपने , ख्वाहिशे पूरी होंगी जो पुराने साल में नहीं हो पाई। नव वर्ष के मौके पर फैमिली, दोस्तों को शुभकामनाएं देने की परंपरा पूरी दुनिया में हैं। 31दिसंबर की रात में 12 बजते ही लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देने लगते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में लोग व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए मैसेज भेजकर बधाई देते हैं। हम आपको नीचे कुछ खूबसूरत शायरी बताने जा रहे हैं जिसे यहां से लेकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं....
- FB
- TW
- Linkdin
)
मशहूर शायर ऐतबार साजिद की कलम से नए साल की बधाई में कुछ ये लाइन निकली है-
किसी को साल-ए-नौ की क्या मुबारकबाद दी जाए
कैलन्डर के बदलने से मुक़द्दर कब बदलता है
शायर यशब तमन्ना की इस शायरी से आप अपनों को नए साल की बधाई दे सकते हैं-
करने को कुछ नहीं है नए साल में 'यशब'
क्यों ना किसी से तर्क-ए-मोहब्बत ही कीजिए
साहिर लुधियानवी ने भी नए साल को कुछ इस तरह बयां किया है-
दुल्हन बनी हुई हैं राहें
जश्न मनाओ साल-ए-नौ के
मोहम्मद असदुल्लाह की कलम से नए साल के लिए निकली चंद लाइन-
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
मोहम्मद अल्वी ने नए साल की बधाई कुछ इस तरह दी है-
नया साल दीवार पर टांग दे
पुराने बरस का कैलेंडर गिरा
मशहूर शायर शकील जमाली की कलम से नए साल पर लिखी गई इस शायरी को भला कौन भूल सकता है-
उम्र का एक और साल गया
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया
फ़ारूक़ इंजीनियर की कलम से निकली ये लाइन-
पिछ्ला बरस तो ख़ून रुला कर गुज़र गया
क्या गुल खिलाएगा ये नया साल दोस्तो
कुछ अनाम लोगों ने नए साल पर जो शायरी लिखी वो काफी मशहूर हो गई-
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
किसी अनाम शायर ने नए साल को लेकर क्या खूब कहां है-
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
वाकई किसी ने क्या खूब कहा है-
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए ।
और पढ़ें:
New Year 2023: इन 5 लजीज डिश के साथ सजाएं डिनर टेबल, स्वाद से भर जाएगा नए साल का जश्न
हर New Year के वो 5 सबसे बड़े प्रॉमिस जो करते सभी हैं लेकिन पूरा कोई नहीं करता