- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- इन साड़ियों की कीमत में तो आ जाएगी एक चमचमाती कार, देखें 5 सबसे महंगी Saree
इन साड़ियों की कीमत में तो आ जाएगी एक चमचमाती कार, देखें 5 सबसे महंगी Saree
लाइफस्टाइल डेस्क: भारत में साड़ियों का बाजार बहुत बड़ा है। यहां 100 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक की साड़ियां मिलती है। यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पहना जाता है। कॉटन से लेकर जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप और तरह-तरह के कपड़ों में साड़ियां बनाई जाती है। लेकिन क्या आप भारत की सबसे महंगी साड़ियों के बारे में जानते हैं? तो आइए आज हम आपको बताते हैं भारत में मिलने वाली सबसे महंगी साड़ियों के बारे में जिनकी कीमत हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए तक होती है...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

करहुआ कटवर्क साड़ी
आप सभी ने बनारसी रेशम साड़ियों के बारे में सुना होगा, जो वाराणसी की एक विशेषता है। इसी तरह करहुआ कटवर्क साड़ी भी वाराणसी की फेमस साड़ी है। करहुआ कटवर्क साड़ियों में खूबसूरत कटवर्क किया जाता है। इन साड़ियों की कीमत करीब 5 हजार रुपए से शुरू होकर 5 लाख रुपए तक जाती है।
मुंगा सिल्क साड़ी
असम की मुंगा सिल्क साड़ी दुनियाभर में बहुत फेमस है। यह साड़ी मुख्य रूप से पीले और गोल्डन कलर में आती है। मुंगा रेशम साड़ी में चमकदार बनावट होती है। इस साड़ी की खासियत यह है कि यह जितनी पुरानी होती जाती है इसकी चमक उतनी ही बढ़ती जाती है। यह साड़ी आपको बाजार में 2000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक में मिल सकती है।
पाटन पटोला साड़ी
पाटन पटोला साड़ी गुजरात में बनाई जाती है। इस साड़ी का कपड़ा हजारों सालों तक एक जैसा रहता है। एक पटोला साड़ी को बनाने में तीन से चार महीने का समय लगता है। पाटन पटोला साड़ी की कीमत 3 हजार रुपए से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक जाती है।
कांजीवरम साड़ी
"साड़ियों की रानी" के रूप में फेमस कांजीवरम साड़ियों को कांजीवरम के क्षेत्र से पाए जाने वाले पारंपरिक रूप से बुने हुए रेशम से बनाया जाता है। ये भारत की सबसे महंगी साड़ियों में से एक हैं। इन साड़ियों में पाए जाने वाले पारंपरिक डिजाइनों में फ्लोरल बूट्स, चेक्स, स्ट्राइप्स, मंदिरों और फूलों के डिजाइन शामिल हैं। पल्लू, बॉर्डर और साड़ी की बॉडी को अलग-अलग बुना जाता है और फिर एक प्रामाणिक कांजीवरम साड़ी में एक साथ जोड़ा जाता है। ये रेशमी साड़ियां 12 हजार रुपए से शुरू होकर 5 लाख रुपए तक होती है।
संबलपुरी साड़ी
संबलपुरी साड़ी हाथ से बुनी हुई साड़ी होती है। जिसमें उपयोग से पहले धागों को रंगा जाता है। बुनाई से पहले रंगाई की प्रक्रिया एक चमकदार देती है जो कभी फीका नहीं पड़ता। इसकी महंगी कपड़ा सामग्री और श्रमिकों के हस्तकला के कारण साड़ी लाखों में बेची जाती है जिससे यह भारत में सबसे महंगी में से एक है।