- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- महंगे स्ट्रेटनर से नहीं, चावल के आटे से सीधे करें बाल, बच जाएंगे पार्लर के हजारों रुपए
महंगे स्ट्रेटनर से नहीं, चावल के आटे से सीधे करें बाल, बच जाएंगे पार्लर के हजारों रुपए
लाइफस्टाइल डेस्क: आज के समय में लोग कई तरह के फैशन ट्रेंड्स अपनाते हैं। इसमें लड़कियों को स्ट्रेट हेयर करवाना काफी पसंद होता है। कुछ लड़कियां जहां घर पर स्ट्रेटनर से बाल सीधे कर लेती हैं, वहीं कुछ पार्लर में केरेटिन ट्रीटमेंट या स्मूदनिंग करवाती हैं। पार्लर में अच्छा-ख़ासा पैसा खर्च हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बाल स्ट्रेट करने की विधि बताने जा रहे हैं। इसमें आपको किसी तरह के इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स नहीं चाहिए। आप चावल के आटे से ही बाल स्ट्रेट कर सकते हैं। इस नेचुरल ट्रीटमेंट के लिए आपको चाहिए... 2 कप चावल का आटा 1 अंडा 3 बड़े चम्मच शेहद 1 कप दूध 1 1/2 कप मुलतानी मिट्टी 3 बड़े चम्मच गुलाब जल
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
बाल स्ट्रेट करने के इस नेचुरल तरीके में सबसे पहले एक बाउल में चावल का आटा लें। इसमें मुल्तानी मिट्टी मिला दें।
26
अब इस पाउडर में दूध डालें। अगर दूध डालने से पेस्ट स्मूथ नहीं बनता तो उसमें गुलाबजल डाल दें। अब इसमें अंडे का सफ़ेद भाग मिला दें।
36
इस पेस्ट को अब अपने स्कैल्प से लेकर बाल की लेंथ तक लगाएं। पेस्ट लगाने से पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें।
46
पेस्ट लगाकर इसे अच्छे से सूखने दें। जब मास्क सूख जाए तो बाल पानी से धो लें। बाल से जब पानी टपकना बंद हो जाए तो उसे कंडीशन करें।
56
इसके लिए एक बाउल में शहद और गुलाबजल डालें और इसे बाल में लगा लें। आधे घंटे के लिए इसे लगा छोड़ दें। फिर बाल धो लें।
66
हेयर वाश के बाद आप देखेंगे कि आपके बाल बिल्कुल स्ट्रेट हो चुके हैं। ये पार्लर के केरेटिन ट्रीटमेंट से भी ज्यादा स्ट्रेट कर देंगे आपके बाल।