- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- ऑफिस में सेलिब्रेट करना है क्रिसमस, तो सीक्रेट सांता बनकर अपने कलीग्स को दें ये गिफ्ट
ऑफिस में सेलिब्रेट करना है क्रिसमस, तो सीक्रेट सांता बनकर अपने कलीग्स को दें ये गिफ्ट
लाइफस्टाइल डेस्क : क्रिसमस (Christmas 2022) का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। 25 दिसंबर को भगवान यीशु मसीह के जन्म दिवस के मौके पर क्रिसमस मनाया जाता है। क्रिसमस से पहले ही इसका सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है। घरों, ऑफिस और स्कूलों में तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने ऑफिस में क्रिसमस सेलिब्रेशन प्लान कर रहे हैं, तो सीक्रेट सांता (secrets Santa) बनकर अपने कलीग्स को गिफ्ट देना तो बनता है। लेकिन अगर आप कंफ्यूज है कि इस बार ऑफिस में अपने फ्रेंड्स को क्या गिफ्ट दिया जाए, तो चलिए आज आपकी इस समस्या को दूर कर आपको बताते हैं 7 सीक्रेट सांता गिफ्ट आईडियाज (gift for office colleagues)...
- FB
- TW
- Linkdin
)
डायरी एंड पेन
ऑफिस में डायरी और पेन का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस में क्रिसमस सेलिब्रेशन कर रहे हैं, तो सीक्रेट सांता के रूप में अपने कलीग्स को एक सुंदर सी डायरी और पेन गिफ्ट कर सकते हैं।
परफ्यूम
क्रिसमस पर गिफ्ट देने के लिए परफ्यूम हमेशा एक अच्छा विचार है क्योंकि वे सभी के लिए उपयोगी होते हैं। आप ज़ारा, टाइटन, द बॉडी शॉप, मिनिसो जैसे विभिन्न ब्रांडों के परफ्यूम चुन सकते हैं।
कॉफी मग
ऑफिस के काम के बीच कॉफी पीना भले किसे पसंद नहीं होता है। ऐसे में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान आप अपने कलीग्स को कोई सुंदर सा मग गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें वह ऑफिस में बैठे-बैठे अपनी कॉफी या चाय इंजॉय कर सके।
चॉकलेट्स
चॉकलेट खाना भला किसे पसंद नहीं होता है। ऐसे में आप ऑफिस में अपने फ्रेंड्स को सीक्रेट सेंटा गिफ्ट्स में कुछ इंपोर्टेड चॉकलेट्स या हैंडमेड चॉकलेट्स गिफ्ट कर सकते हैं।
शोपीस
ऑफिस ने अपनी कलीग्स को देने के लिए शोपीस काफी अच्छा ऑप्शन है। जिसे वह अपनी टेबल पर रख सकते हैं। आप शोपीस में कोई सुंदर सी घड़ी, लाफिंग बुद्धा या फेंगशुई का कोई गिफ्ट आइटम दे सकते हैं।
स्मार्ट वॉटर बॉटल
आजकल डिजिटल वॉटर बोतल का चलन बहुत ज्यादा है। यह आपको समय-समय पर अलार्म करके बताता है कि आपको कब पानी पीना है। इसके अलावा भी इसमें कई सारे ऑप्शन दिए रहते हैं। ऐसे में आप क्रिसमस पर अपने कलीग्स को एक डिजिटल वॉटर बोतल गिफ्ट कर सकते हैं।
इनडोर प्लांट
अगर आप अपने क्रिसमस को इको फ्रेंडली बनाना चाहते हैं और अपने ऑफिस कलीग्स को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप उन्हें छोटे इनडोर प्लांट्स गिफ्ट कर सकते हैं। जिन्हें वह अपने ऑफिस टेबल पर रखे और जब भी उसे देखें तो उन्हें आपकी याद आए। ये ऑफिस का माहौल भी खुशनुमा बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में फैमिली के साथ इन 3 जगहों पर भूलकर भी ना घूमने जाए, शर्मिंदगी की करना पड़ेगा सामना
क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी में जान डाल देंगे यह स्पीकर्स, अमेजॉन पर मिल रहे भारी डिस्काउंट पर