- Home
- Astrology
- Horoscope
- ये हैं वो 20 सपने जो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं, जानिए क्या है इनके अच्छे और बुरे संकेत
ये हैं वो 20 सपने जो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं, जानिए क्या है इनके अच्छे और बुरे संकेत
उज्जैन. कुछ समय पहले तक सपनों की बातें जहां पुराण, इतिहास व ज्योतिष तक ही सीमित थी। वहीं, आज यह परामनोविज्ञान, चिकित्सा विज्ञान आदि में भी शोध का विषय बन चुकी हैं। एक शोध के अनुसार दुनिया का हर व्यक्ति रात को सोते समय सपने जरूर देखता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, हर सपने का एक विशेष फल होता है तथा सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले से ही सूचित कर देते हैं। आज हम आपको कुछ सामान्य सपनों तथा भविष्य में उनसे संबंधित होने वाली संभावित घटनाओं के बारे में बता रहे हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
2. पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
3. फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल
4. गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना
5. वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि
6. पैसा दिखाई देना- धन लाभ
7. स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति
8. मंदिर देखना- धार्मिक कार्य में सहयोग करना
9. स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि
10. पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढऩा
11. छिपकली दिखाई देना- घर में चोरी होना
12. चिडिय़ा दिखाई देना- नौकरी में प्रमोशन
13. तोता दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
14. भोजन की थाली देखना- धन हानि के योग
15. इलाइची देखना- मान-सम्मान की प्राप्ति
16. खाली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग
17. सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि
18. दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग
19. जामुन खाना- कोई समस्या दूर होना
20. जुआ खेलना- व्यापार में लाभ