- Home
- Astrology
- Horoscope
- Astrolgy: 17 अगस्त को कर्क से सिंह राशि में प्रवेश करेगा सूर्य, इन 4 राशियों पर होगा अशुभ प्रभाव
Astrolgy: 17 अगस्त को कर्क से सिंह राशि में प्रवेश करेगा सूर्य, इन 4 राशियों पर होगा अशुभ प्रभाव
उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यदेव हर महीने अपनी राशि बदलते हैं। इस बार सूर्यदेव 17 अगस्त, मंगलवार को कर्क (Cancer) से सिंह (Leo) राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य इस राशि में 17 सितंबर तक रहेंगे और फिर कन्या (Virgo) राशि में चले जाएंगे। सूर्य (Sun) ग्रह को सिंह राशि का स्वामी माना जाता है। मेष (Aries) राशि में ये उच्च भाव में होते हैं, तो वहीं तुला (Libra) राशि में ये नीच के माने जाते हैं। उच्च भाव में ग्रह अधिक मजबूत और बलशाली होते हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन का कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। आगे जानिए कौन-सी हैं वो राशियां…
- FB
- TW
- Linkdin
)
अपनी योजनाएं गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता सर्वाधिक मिलेगी। यात्रा सावधानीपूर्वक ट्रेन दुर्घटना से बचें। पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति पैदा कर सकता है। मकान वाहन के क्रय का सपना पूरा हो सकता है। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें।
स्वास्थ्य विशेष करके दाहिनी आंख का ध्यान रखें। अग्नि, विष एवं दवाओं के रिएक्शन से बचें। इस अवधि में कटु वाणी के द्वारा आप बनते हुए कार्य को भी बिगाड़ सकते हैं इसलिए भाषा का प्रयोग बहुत समझ बूझ के साथ करें। वाहन का क्रय करना चाहे अथवा कोई भी महंगी वस्तु खरीदना चाहें तो अवसर अच्छा रहेगा।
कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। विदेश यात्रा अथवा विदेशी कंपनियों में सर्विस हेतु आवेदन करना सफल रहेगा। कष्ट कारक यात्रा भी करनी पड़ सकती है तथा किसी संबंधी अथवा मित्र के द्वारा अशुभ समाचार भी मिल सकता है। ऐसे में कोई भी निर्णय बहुत सोच समझकर सावधानीपूर्वक लें।
ससुराल पक्ष से रिश्ते सहेज कर रखें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में रुके हुए आपके कार्यों का निपटारा होगा। अपने कुशल नेतृत्व के बलपर यश प्राप्त करेंगे फिर भी कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझाएं। दांपत्य जीवन परेशानियां आएंगी। जीवनसाथी से वाद-विवाद होगा।