- Home
- States
- Jharkhand
- नहीं देखा होगा मौत का इतना भयानक सीन, एक मिनट में चली गई 3 लोगों की जान..पलभर में कट गईं दो की गर्दन
नहीं देखा होगा मौत का इतना भयानक सीन, एक मिनट में चली गई 3 लोगों की जान..पलभर में कट गईं दो की गर्दन
पूर्वी सिंहभूम. झारखंड में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है, जहां कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। राहगीरो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों शव कटर से काटकर बाहर निकाले। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-49 पर हुआ। जहां कार आगे चल रहे टेलर में जा घुसी। बताया जाता है कि यह एक्सीडेंट कार के ओवरटेक करने के चलते हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी के फतेहपुर निवासी 45 साल के राजकुमार मौर्य किराए की कार करके अपने परिवार पत्नी-बच्चों को लेकर हल्दिया पश्चिम बंगाल आ रहा था। युवक के साथ उसका एक दोस्त भी इस कार में सवार था। राजकुमार हल्दिया में एक निजी कंपनी में काम करता था। इस हादसे में कार के चालक राजू नायक, राजकुमारऔर उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी शशि और बेटे आलोक मौर्य व अभिलोक मौर्या घायल हो गए।
बताया जाता है कि इस भयानक हादसे में ड्राइवर और सामने वाली सीट पर बैठे राजकुमार मौर्य के दोस्त की गर्दन कट गई। क्योंकि ट्रॉले की बॉडी सीधे कार के अंदर जा घुसी थी।
हादसे में घायल राजकुमार मौर्य की पत्नी शशि मौर्य, बड़ा बेटा आलोक मौर्य और छोटे बेटे को अभिलोक मौर्य को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है।