- Home
- States
- Jharkhand
- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी गिरफ्तार, 24 साल से चल रही थी तलाश..भारत में यहां रह रहा था नाम बदलकर
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी गिरफ्तार, 24 साल से चल रही थी तलाश..भारत में यहां रह रहा था नाम बदलकर
रांची. गुजरात एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस टीम ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि माजिद की तलाश पिछले करीब 24 साल से चल रही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, दाऊद के राइट हैंड अब्दुल माजिद कुट्टी को शनिवार शाम जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। माजिद मूल रूप से केरल का रहने वाला बताया जा रहा है। इस सफलता के बाद एटीएस अधिकारियों ने कहा है कि साल 1996 से माजिद फरार चल रहा था।
बता दें कि कुछ दिन पहले गुजरात ATS टीम को सूचना मिली थी कि अब्दुल माजिद झारखंड में छिपा हुआ है। इसके बाद से एटीएस की एक स्पेशल टीम पिछले दिनों से यहां उसकी तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार सुबह टीम जमशेदपुर पहुंची थी।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की ही तरह उसका गुर्गा अब्दुल माजिद कई अपराध में आरोपी है। अब्दुल माजिद 1997 में गणतंत्र दिवस के मौके पर गुजरात और महाराष्ट्र में बम विस्फोट करने के लिए 1996 में भेजे गए विस्फोटकों के मामले में शामिल था। उस समय बम ब्लास्ट कराने के लिए विस्फोटक पाकिस्तानी एजेंसी के इशारे पर दाऊद इब्राहिम ने भेजे थे।
जानकारी में सामने आया है कि आरोपी अब्दुल माजिद अपनी पहचान बदलकर कई साल से झारखंड में रह रहा था। गुजरात एटीएस को उसकी गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।