सुबह 5 बजे...न जाने किस धुन में सवार होकर जा रहे थे कि सामने नहीं दिखा यह खंभा
गोड्डा, झारखंड. यह एक्सीडेंट एक सबक है। मौजमस्ती की रफ्तार में बाइक सवार यह तक नहीं देख पाए कि सामने बिजली का खंभा है। उनकी बाइक स्पीड से खंभे से जा टकराई और तीनों की मौत हो गई। मरने वाले तीनों 25 साल की उम्र के थे। हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजे सुंदर पहाड़ी चौके के पास हुआ। बाइक सवार युवकों ने हेल्मेट नहीं पहना था। उनकी बाइक खंभे से इतनी जोर से टकराई थी कि तीनों सिर के बल सड़क पर जा गिरे। उन्हें वहां से गुजर रहे किसी शख्स की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, अगर ये युवक हेल्मेट पहने होते...तो शायद जान बच सकती थी। युवक सुंदर पहाड़ी से धमनी बाजार जा रहे थे। मृतक स्टीफन हेंब्रम, कृष्णा मुर्मू और बाबूलाल किस्कु गहरे दोस्त थे। उन्हें नहीं मालूम था कि मौत उन्हें एक साथ अपनी ओर खींचकर ले जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)