- Home
- Sports
- Other Sports
- अंबानी से लेकर धोनी तक ये है आईएसएल टीम ओनर, बॉलीवुड एक्टर्स भी हैं कई टीमों के मालिक
अंबानी से लेकर धोनी तक ये है आईएसएल टीम ओनर, बॉलीवुड एक्टर्स भी हैं कई टीमों के मालिक
स्पोर्ट्स डेस्क : हीरो इंडियन सुपर लीग (Hero Indian Super League) के सातवें सीजन में 11 टीमें प्रदर्शन कर रही है। कोरोना महामारी के बीच इस बार भारत में पहला बड़ा खेल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। आईएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की चेयरपर्सन नीता अंबानी हैं। उन्होंने देश में फुटबॉल की वापसी पर खुशी जाहिर की है। नीता अंबानी ही नहीं बल्कि कई सारे स्पोर्ट्समैन, यहां तक बॉलीवुड स्टार्स भी फुटबॉल में दिलचस्पी लेते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) में भाग ले रही टीमों के मालिकों के बारें में।
- FB
- TW
- Linkdin
)
एटीके मोहन बागान टीम के ओनर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं। उनके साथ ये टीम संजीव गोयनका, उत्सव पारेख, मोहन बागान फुटबॉल क्लब (इंडिया) की है।
बेंगलुरु एफसी टीम के मालिक इंडिया JSW ग्रुप है।
चेन्नईयिन एफसी किसी और की नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की टीम है। उनके साथ इस टीम के मालिक अभिषेक बच्चन, वीटा दानी और मद्रास कंसोर्टियम हैं।
एससी ईस्ट बंगाल एफसी टीम के ओनर श्री सीमेंट और ईस्ट बंगाल F.C. है।
गोवा एफसी टीम के वैसे तो कई सारे मालिक है, लेकिन इनमें बड़ा नाम विराट कोहली का है। उनके साथ यह टीम जयदेव मोदी, राकेश झुनझुनवाला, आशीष कपाड़िया, अक्षय टंडन और इंडिया डेम्पो स्पोर्टिंग क्लब की है।
हैदराबाद की टीम विजय माधुरी, वरुण त्रिपुरानेनी, एक्टर राणा दग्गुबाती और सनराइजर्स हैदराबाद के ओनर की है।
जमशेदपुर एफसी टीम का प्रतिनिधितत्व टाटा ग्रुप कर रही है।
केरल ब्लास्टर्स एफसी की टीम ब्लास्टर्स स्पोर्ट्स वेंचर्स, एक्टर चिरंजीवी और नागार्जुन, निममगड्डा प्रसाद, अल्लू अरविंद लीड कर रहे हैं।
मुंबई की टीम को यूएई, चाइना और अमेरिका सीटी फुटबॉल ग्रुप, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, बिमल पारेख और एतिहाद ग्रुप ओन कर रहे हैं।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की टीम जॉन अब्राहम, शिलांग एफ.सी. और ऐज़वाल एफ.सी. की है।
वहीं, ओडिशा एफसी की टीम यूनाइटेड स्टेट्स जीएमएस इंक, कलिंग स्पोर्ट्स (इंडिया) और उत्कल समूह की है।