- Home
- Sports
- Other Sports
- भारतीय मेसी बनना चाहता हैं फुटबॉल का ये खिलाड़ी, जानें कौन हैं आईएसएल के शानदार प्लेयर
भारतीय मेसी बनना चाहता हैं फुटबॉल का ये खिलाड़ी, जानें कौन हैं आईएसएल के शानदार प्लेयर
स्पोर्ट्स डेस्क : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 सीजन इस वक्त जोरों-शोरों से चल रहा है। हर मुकाबले के साथ ये और भी बेहतर होता जा रहा है। चौथे राउंड के मैचों में भरपूर एक्शन और एंटरटेनमेंट देखने को मिला। इस राउंड में कई टीमों ने शानदार जीत हासिल की तो कई उलटफेर भी हुए। वहीं कुछ मुकाबले तो काफी करीबी रहे। इन सबके बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिनपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं, आईएसएल में उन्हीं शानदार खिलाड़ियों के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हीरो इंडियन सुपर लीग (Hero Indian Super League) के सातवें सीजन में 11 टीमें प्रदर्शन कर रही है। कोरोना महामारी के बीच इस बार गोवा में यह खेल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है।
वैसे तो इस बार क्लब में मुंबई की टीम टॉप पर है। लेकिन कई टीमों के खिलाड़ी ऐसे भी है, जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
उन्हीं में से एक है रॉय कृष्णा। रॉय कृष्णा पिछले सीजन की विजेता एटीके (अब एटीके मोहन बागान) के लिए बेस्ट खिलाड़ी थे। फिजी के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर रॉय कृष्णा को अपनी टीम एटीके की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के लिए आईएसएल हीरो के पुरस्कार से नवाजा भी गया था। वह काफी सालों से ATK मोहन बागान के लिए खेल रहे हैं। इस बार उनके शानदार गोल पॉवर से टीम ने कई जीत हासिल की है।
भारत में बाईचुंग भूटिया (Baichung Bhutia) के बाद सबसे ज्यादा फेमस भारतीय फुटबॉलर के तौर पर सुनील छेत्री को जाना जाता हैं। आईएसएल में बैंगलुरु की टीम से खेलने वाले सुनील ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि इसी साल सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने अपने करियर में 15 साल पूरे कर लिए हैं।
मुंबई सिटी के शानदार स्ट्राइकर एडम ले फोंडरे अपने खेल के लिए काफी फेमस हैं। हाल ही में गोवा के खिलाफ उन्हें मैच से बाहर का रास्ता जरूर दिखा दिया था। लेकिन कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है।
सहल अब्दुल समद उन भारतीय फुटबॉलरों में से एक हैं, जिनका जीवन इंडियन सुपर लीग की शुरुआत के बाद बदल गया। सहल के केरल ब्लास्टर्स में आने से उनका जीवन बदल दिया। उन्होंने रिजर्व टीम के साथ शुरुआत की, उन्होंने अपने प्रदर्शन से डेविड जेम्स को खासा प्रभावित किया। भारत में उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है। सहल खुद को अर्जेंटीनी दिग्गज लियोनेल मेसी की तरह बनाना चाहते हैं।
फ्रांस में जन्में मिडफील्डर ह्यूगो बोमस की फैन फॉलोइंग इंडिया में भी बहुत ज्यादा है। इसी साल फरवरी में मोरक्को के फारवर्ड ह्यूगो बोमस को एफसी गोवा के लिए इंडियन सुपर लीग ‘हीरो ऑफ द मंथ’ चुना गया था। इस सीजन भी उनका परफॉमेंस शानदार चल रहा है।