- Home
- Sports
- Cricket
- इस गेंदबाज ने बुमराह के एक ओवर में जड़ दिए 4 छक्के, पहले भी दो खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा
इस गेंदबाज ने बुमराह के एक ओवर में जड़ दिए 4 छक्के, पहले भी दो खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा
दुबई. आईपीएल के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की। मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से मात दी। लेकिन मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो अमूमन देखने को नहीं मिलता। दरअसल, मुंबई के तेज गेंजबाद जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में कोलकाता के बल्लेबाज पैट कमिंग्स ने चार छक्के जड़े। बुमराह के इस ओवर से 27 रन बने। जबकि बुमराह को दुनिया के सबसे किफायती गेंदबाजों में गिना जाता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बुमराह पारी का 18वां ओवर फेंकने आए थे। इससे पहले उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। बुमराह ने मैच में 3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर दो विकेट लिए थे। लेकिन उनका आखिरी ओवर मुंबई की पारी का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।
बुमराह की गेंद पर पैट कमिंग्स ने चार छक्के जड़े। इसके अलावा एक गेंद वाइड हुई और एक पर 2 रन बने। इस तरह से बुमराह ने एक ओवर में 27 रन खर्च किए। (इस तरह बने रन- 6 0 6 2 6 Wd 6)
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब बुमराह के एक ओवर में चार छक्के लगे हों। इससे पहले आईपीएल 2015 में जेपी डुमिनी ने बुमराह के एक ओवर में चार छक्के लगाए थे। वहीं, 2018 में ब्राबो भी यह कारनाम कर चुके हैं।
बुमराह ने दो विकेट लेकर मैच का रुख पलटा
इस ओवर को छोड़ दें तो बुमराह ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने इस ओवर से पहले 3 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक ओवर में दो विकेट लेकर कोलकाता को बड़ा झटका दिया था।
बुमराह ने पारी के 16वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल को चलता किया। इसके बाद उन्होंने चौथी बॉल पर मॉर्गन को आउट कराया। बुमराह के इसी ओवर से मैच पूरी तरह से मुंबई के झोली में आ गया।