Thu, 10 Jul, 2025 IST
hindi
MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaMarathimynation
Follow us on
  • whatsapp
  • YT video
  • Facebook
  • insta
  • Twitter
Download App
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • ज्योतिष
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • मां बन जिस बेटे को पिता ने पाला आज IPL में वो जड़ रहा है चौक्के-छक्के, गेंद-बल्ले से बचपन में ही करली दोस्ती

मां बन जिस बेटे को पिता ने पाला आज IPL में वो जड़ रहा है चौक्के-छक्के, गेंद-बल्ले से बचपन में ही करली दोस्ती

स्पोर्ट डेस्क. इस समय IPL में कई युवा खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन से दिल जीत रहे हैं इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के जाबांज खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी ज्यादा में हैं। शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रनों से जीत दर्ज की और इस पारी का आकर्षण पृथ्वी शॉ के 64 रन रहे और उन्हें बाद में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। पृथ्वी सलामी बल्लेबाजों में गिने जाने लगे हैं। पर इस युवा की जिंदगी काफी संघर्षपूर्ण रही है। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए अकेले मेहनत नहीं की बल्कि उनके पिता ने भी खुद दोगुना तपाया।    आइए जानते हैं कि आखिर कि पृथ्वी की लाइफ कैसी रही और छोटी उम्र से वो गेंद-बल्ले से गहरी दोस्ती कर चुके थे-   

3 Min read
Asianet News Hindi
Published : Sep 26 2020, 04:31 PM IST | Updated : Sep 26 2020, 05:02 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18

जब पृथ्वी शॉ महज चार बरस के थे तो सिर से मां की ममता की छांव उठ चुकी थी। इसके बाद से पिता पंकज  को बेटे के लिए मां का भी फर्ज निभाना पड़ा। पंकज ने बेटे के लिए मां की कमी नहीं खलने दी। कपड़े पहनाने से लेकर खिलाने-पिलाने और मैदान में अभ्यास के लिए छोड़ने तक की जिम्मेदारी पिता पंकज ने सलीके से निभाई। 

28

भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अपने पहले ही टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ ने संघर्षों की पथरीली डगर पर पग भरते हुए सफलता का सफर तय किया है। यूं तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह बनाने ही अपने आप में किसी उपलब्धि से कम नहीं, मगर पहले ही मैच में शतक बनाकर पृथ्वी शॉ ने रिकॉर्ड बनाए थे। उनके नाम डेब्यू टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज का रिकार्ड है।

38

पिता ने जीना और खेलना सिखाया

 

पृथ्वी शॉ का परिवार मूलतः बिहार के गया का रहने वाला है। हालांकि अब परिवार महाराष्ट्रियन बन चुका है। बहुत पहले उनके पिता गया से महाराष्ट्र आकर बस गए। तीन बरस की उम्र में ही पिता पंकज पृथ्वी के दिलोदिमाग में क्रिकेट के प्रति रुचि और प्यार विकसित करने में सफल रहे। जब पृथ्वी शॉ महज तीन साल के थे, तभी पिता ने विरार की क्रिकेट एकेडमी में उनका दाखिला कराया।

48

पिता को बंद करना पड़ा बिजनेस

 

अगर आज पृथ्वी शॉ क्रिकेट के सबसे युवा सितारे बनकर उभरे हैं तो इसमें उनके पिता का बड़ा रोल है। खुद पृथ्वी शॉ यह बात सोशल मीडिया पर जाहिर कर चुके हैं। फादर्स डे पर वह एक तस्वीर लगाकर अपनी जिंदगी में पिता के महत्व को बयां कर चुके हैं। बकौल पृथ्वी," मेरे पिता ने जो मुझे सबसे बड़ा गिफ्ट दिया, वह है मुझपर भरोसे का।"

58

जब पृथ्वी शॉ चार वर्ष के थे, तभी मां की ममता का आंचल छिन गया। तब उनके पिता कपड़ों का बिजनेस करते थे। पत्नी की मौत के बाद बेटे के लालन-पालन की चुनौती सामने आई। इस पर पंकज ने अपना बिजनेस भी कुछ समय के लिए ठप कर दिया। घर में देखरेख के साथ क्रिकेट प्रैक्टिस में भी पिता साथ देते। उनके पिता ने मां और पिता दोनों के फर्ज निभारकर बेटे को पाला है। 

68

पृथ्वी शॉ बचपन में अपने दोस्तों और पिता पंकज के साथ जेडब्ल्यू मैरिएट के नजदीक बीच पर क्रिकेट खेला करते थे। उनके पिता उनके लिए गेंदबाजी करते थे। 11 साल की उम्र में जब पृथ्वी को एक कंपनी से सहयोग का ऑफर मिला तो परिवार विरार से मुंबई में बस गया। उन्होंने कम उम्र से ही खेल को जिंदगी बना लिया। 

78

शानदार खेल की बदौलत पृथ्वी ने जनवरी 2017 में  तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। पहले ही रणजी मैच में वह मैन ऑफ द मैच बने फिर विजय हजारे ट्राफी भी खेले। 

88

वह अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान बने। फिर 2018 के अंडर 19 विश्वकप के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सौ गेंदों पर 94 रन बनाए। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में तीन फरवरी को भारत ने अंडर 19 विश्वकप जीता। 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.2 करोड़ में पृथ्वी शॉ को आइपीएल के लिए खरीदा था। इस बार वो IPL में दिल्ली कैपिटल टीम में खतरनाक प्रदर्शन से चर्चा में हैं। 
 

Asianet News Hindi
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
 
Recommended Stories
Top Stories
Asianet
Follow us on
  • whatsapp
  • YT video
  • Facebook
  • insta
  • Twitter
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved