- Home
- Sports
- Cricket
- इस खिलाड़ी ने फेंकी इस IPL की सबसे तेज गेंद, KKR vs RR मैच में बने ये 5 शानदार रिकॉर्ड
इस खिलाड़ी ने फेंकी इस IPL की सबसे तेज गेंद, KKR vs RR मैच में बने ये 5 शानदार रिकॉर्ड
दुबई. आईपीएल में बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से मात दी। कोलकाता ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए। जवाब में उतरी राजस्थान की टीम सिर्फ 137 रन बना सकी। राजस्थान की ओर से सिर्फ टॉम करन ने 54 रन बनाए। टीम के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इस मैच में 8 नए रिकॉर्ड बने। आईए उनपर एक नजर डालते हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

पहला- जोफ्रा आर्चर ने कोलकाता के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने यह गेंद 152.1 किमी प्रति घंटा की स्पीड से फेंकी। उन्होंने यह बॉलल 13वें ओवर में मॉर्गन को फेंकी।
25
दूसरा- इस आईपीएल में 12 मैच में यह 11वां मौका रहा, जब टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा।
35
तीसरा- दुबई में एक बार फिर चेज करने वाली टीम हारी। इस सीजन में यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अब तक नहीं जीती।
45
चौथा- राजस्थान के टॉम करन ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 54 रन की पारी खेली।
55
पांचवां- इस मैच से पहले केकेआर और राजस्थान के बीच 20 मैच हुए थे। दोनों ने 10-10 में जीत हासिल की थी। यह मैच जीतने के बाद कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ 11वीं जीत दर्ज की।