नाइट राइडर्स के वह हीरो, जिन्होंने कोलकाता को दिलाई IPL के इस सीजन की पहली जीत
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020 ) के 13वें सीजन के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। केकेआर ने गिल और मॉर्गन की बेहतरीन पारियों की मदद से 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। गिल विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे। (फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर)
- FB
- TW
- Linkdin
)
सबसे पहले बात शुभम गिल की। उन्होंने 62 बॉल में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 70 रन बनाए। वह नॉट आउट रहे।
नीतीश राणा ने भी स्पीड के साथ खेला। उन्होंने 13 बॉल पर 26 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके लगाए। 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर उन्होंने टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया।
इयॉन मॉर्गन ने गिल का अच्छा साथ दिया। उन्होंने सिर्फ 29 गेंद में 42 रन का स्कोर किया। उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए। कोलकाता की तरफ से इनका स्ट्राइक रेट दूसरे नंबर पर था।
कोलकाता की जीत में बॉलर्स का अहम योगदान रहा है। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 20 ओवरों के इस खेल के लिए अपने 7 बॉलर्स का इस्तेमाल किए।
केकेआर के लिए पैट कमिंस (1/19), वरुण चक्रवर्ती (1/25) और आंद्रे रसेल (1/16) ने शानदार बॉलिंग की।