- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सगाई के बाद हुआ था जॉन सीना का ब्रेकअप, एक साल बाद गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा, कही ये बात
सगाई के बाद हुआ था जॉन सीना का ब्रेकअप, एक साल बाद गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा, कही ये बात
मुंबई. WWE स्टार जॉन सीना की गर्लफ्रेंड और रेसलर निक्की बेला ने हाल ही में जॉन सीना के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया। ये दोनों ही एक समय में इंडस्ट्री में बेस्ट कपल माने जाते थे। दोनों ही स्टार्स एक साथ जहां भी देखे जाते थे वहां, लोगों का दिल जीत लेते थे। निक्की और जॉन करीब 6 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। दोनों के बीच हमेशा ही स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देखने के लिए मिली। बावजूद इसके दोनों की 6 साल की रिलेशनशिप का अंत एक झटके में ही हो गया।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
14

जॉन और बेला को लेकर इतनी ही खबरें नहीं थी बल्कि दोनों की शादी को लेकर भी खबरें थीं। निक्की और जॉन सीना ने सगाई तक कर ली थी। लेकिन उससे पहले 2018 में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। जॉन ने बेला को शादी के लिए रिंग में ही प्रपोज किया था। सरेआम इस प्रपोजल ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी। यहां तक की जॉन के सरप्राइज से वो काफी इमोशनल तक हो गई थीं।
24
बेला ने ब्रेकअप के एक साल बाद अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें जॉन के साथ हुए ब्रेकअप पर दुख है, उस वक्त जो हुआ वो अच्छी तरह से हो सकता था।
34
बेला ने इस दौरान बताया कि जॉन सीना के साथ सही नहीं हुआ था क्योंकि वो हमेशा से बेला सिस्टर्स को सपोर्ट करते आए हैं। इसके साथ ही बेला पुरानी बातें याद करती हुए बताती हैं कि कैसे उन्हें एक शो में जॉन ने सपोर्ट किया था। इसके अलावा अफसोस जताते हुए निक्की बेला ने बताया कि लोग कैसे भूल जाते हैं कि जॉन ने टोटल बेलास से शो के लिए एक पे चेक तक नहीं लिया था।
44
बता दें, निक्की बेला और जॉन सीना दोनों की रेसलिंग स्टार हैं। दोनों WWE स्टार हैं। दुनिया में इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। दोनों की जोड़ी जब भी कहीं साथ में जाती थी तो लोग इन्हें साथ में देखना पसंद करते थे। फैंस आज भी कहीं ना कहीं दोनों स्टार्स को साथ ही में देखना चाहते हैं।