- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऑस्कर टीम मेंबर जेसिका चैस्टेन ने की RRR जमकर तारीफ, राजामौली की फिल्म देखना पार्टी जैसा फील किया
ऑस्कर टीम मेंबर जेसिका चैस्टेन ने की RRR जमकर तारीफ, राजामौली की फिल्म देखना पार्टी जैसा फील किया
एंटरटेनमेंट डेस्क, Oscar team member Jessica Chastain praised RRR : RRR भारत में ही नहीं पश्चिम देशों में बड़ी हिट साबित हुई है । एसएस राजामौली के डायरेक्शन वाली यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा है। बाहुबली 2 (2017) के बाद यह उनकी पहली रिलीज़ थी, जिसने इतनी बड़ी सक्सेस हासिल की है। कई अमेरिकी अवार्ड जीतने के बाद इसके नाटू-नाटू सांग ने ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट सांग कैटेगिरी में जगह बनाई है। वहीं आरआरआर ने फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगिरी में बाफ्टा 2023 में कई कैटेगिरी में जगह बनाई है । इस बीचऑस्कर विनर जेसिका चैस्टेन ने अब एसएस राजामौली की फिल्म की जमकर तारीफ की है। देखें जेसिका ने क्या कहा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
जेसिका चैस्टेन ने आरआरआर की प्रशंसा की
जेसिका चैस्टेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरआरआर के बारे में अपने विचार शेयर किए हैं। जेसिका ऑस्कर मेंबर भी हैं, जो ऑस्कर के लिए वोट कर सकती हैं।
ऑस्कर विनर जेसिका चैस्टेन ने ट्विटर पर लिखा, "इस फिल्म को देखना एक ऐसी पार्टी जैसा था" वहीं उन्होंने इसके नायू- नाटू गाने के वीडियो को भी ट्विटर पर शेयर किया है।
RRR को 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। 'नाटू- नाटू' को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर कैटेगिरी के लिए चुना गया है। वहीं एक्ट्रेस ने फिल्म के इस गाने का एक वीडियो भी रीपोस्ट किया। बता दें कि इससे तेलुगु सिनेमा को और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।
12 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 95वां ऑस्कर लाइव आयोजित किया जाएगा। वहीं बाफ्टा लॉन्गलिस्ट में आरआरआरबाफ्टा नॉमिनेशन लिस्ट 19 जनवरी को जारी होगी, जबकि इसका अवार्ड सेरेमनी एक महीने बाद 19 फरवरी को साउथबैंक सेंटर के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित की जाएगी।
इससे पहले, 6 जनवरी को 24 कैटेगिरी की लांग लिस्ट का ऐलान किया गया था । एसएस राजामौली की आरआरआर ने फिल्म नॉट इन द इंग्लिश ( लैंग्वेज कैटेगिरी) में नामॉनेशन हासिल किया है । लास्ट लिस्ट 19 जनवरी को आएगी और उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म इस कैटेगिरी में निश्चित ही जगह बनाएगी ।
आरआरआर एक पीरियड ड्रामा मूवी है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण को आदिवासी क्रांतिकारी नेता कोमाराम भीम और बहादुर अल्लूरी सीताराम राजू के रूप में दिखाया गया है।
इसमें ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है। दोनों क्रांतिकारी बहुत दिलेरी से हर मुश्किलों का सामना करते हैं। इसमें आलिया भट्ट ने भी अहम रोल निभाया है।
आरआरआर में अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस ने भी शामिल हैं। इसका म्यूजिक एमएम कीरावनी ने तैयार किया है।
आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1200 करोड़ रुपये की कमाई की है । इसे क्रिटिक्स ने भी बहुत पसंद किया है।
आमिर खान की दंगल, प्रभास की बाहुबली 2 और यश-स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 के बाद ग्लोबल लेवल पर चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।
ये भी पढ़ें
PHOTOS: कहर बरपा रहा नम्रता मल्ला का SEXY लुक, गोल्डन गर्ल का कातिलाना अंदाज देख फैन्स ने की डिमांड
BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 5 साल, 2019 में कमाए 4300 Cr, 2022 नहीं रहा फिसड्डी, चौंका देगा आंकड़ा
गलत फैसला और दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्में, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी