- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- BOX OFFICE का गणित बिगाड़ने आ रही ये 2 मूवी, बजट इतना कि बन जाए KGF 2 और RRR जैसी 10 फिल्में
BOX OFFICE का गणित बिगाड़ने आ रही ये 2 मूवी, बजट इतना कि बन जाए KGF 2 और RRR जैसी 10 फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल का ये 9वां महीने चल रहा है और बॉलीवुड इस साल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरा। जनवरी से लेकर सितंबर तक महज कुछ फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई और थोड़ा बहुत कलेक्शन कर पाई। हालांकि, इस दौरान साउथ की कुछ फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। वहीं, आने वाले वक्त में एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है। दरअसल, 3700 करोड़ के बजट में बनी हॉलीवुड की दो फिल्में अवतार (Avatar) और अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way Of Water) रिलीज हो रही है। डायरेक्टर जैम्स कैमरून ( James Cameron) की फिल्म अवतार इसी महीने की 23 तारीख को इंडियन सिनेमघरों में रिलीज हो रही है। वहीं, अवतार द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस का गणित बिगाड़ सकती है। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी इन दोनों फिल्मों के बजट में केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी 10 फिल्में बनाई जा सकती है। नीचे पढ़ें इस फिल्म से जुड़ी वो बातें जिनके बारे में कम ही लोग जानता हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रिपोर्ट्स की मानें तो कैमरून की फिल्म अवतार का पहला पार्ट को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। ये फिल्म 2009 में आई थी और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था।
अवतार के पहले को करीब 1800 करोड़ रुपए के बजय में बनाया गया था। इस फिल्म को देश-विदेश में एक साथ रिलीज किया गया था। फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड 20 हजार 368 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। क्रिटिक्स की मानें तो अब 1900 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई अवतार 2 ये रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
आपको बता दें कि अवतार का पार्ट 2 यानी अवतार द वे ऑफ वॉटर को रिलीज करने से पहले मेकर्स माइंड गेम खेल रहे है। पार्ट 2 से पहले पार्ट 1 को दोबारा रिलीज कर रहे है ताकि इंडियन ऑडियंस को अट्रैक्ट कर सके।
रिपोर्ट्स की मानें तो जैम्स कैमरून चाहते है कि फिल्म अवतार दोबारा लोगों के जहन में बस जाए। जब दर्शक फिल्म अवतार से रूबरू हो जाएगी, उसके बाद इसके दूसरे पार्ट अवतार द वे ऑफ वॉटर को रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो 16 दिसंबर को रिलीज हो रही अवतार द वे ऑफ वॉटर का बजट 1900 करोड़ रुपए है। अवतार के सीक्वल के पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी विन डीजल, क्लिफ कर्टिस लीजड, केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, जोई सल्दाना, स्टीफन लांग, केएडी फाल्को नजर आएंगे।
कहा जाता है कि जैम्स कैमरून ने अवतार का पहला पार्ट रिलीज होने पर कहा था कि अलग यह हिट रहा तो इसके सीक्वल पर काम किया जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी पहला पार्ट ब्लॉक बस्टर साबित हुआ और जैम्स ने इसके 5 सीक्वल बनाने की घोषणा कर डाली।
आपको बता दें कि अवतार द वे ऑफ वॉटर की रिलीज को करीब 8 बार पोस्टपोन किया गया। लेकिन इस बार रिलीज डेट फाइनल है यानी 16 दिसंबर। इसका तीसरा पार्ट 2024, चौथा पार्ट 2026 को और पांचवा पार्ट 2028 को रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि अवतार द वे ऑफ वॉटर को पानी के अंदर शूट किया गया है। इस फिल्म का टीजर ट्रेलर इसी साल मई में रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया था। टीजर ट्रेलर में कई सीन्स रोंगटे खड़े करने वाले थे। इसमें पंडोरा की दुनिया की झलक देखने को मिली थी। इनकी दुनिया में नीले रंग के इंसान है।
ये भी पढ़ें
SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई सनी लियोनी, प्रिटेंड बिकिनी में दिए हॉट पोज तो मर मिटे चाहने वाले
108 दिन में मिलेगा SEX-सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, 1900 Cr की ये फिल्म आ रही सबकी नाक में दम करने
SEX लाइफ पर वरुण धवन ने दिए TIPS, बताए पत्नी को खुश रखने के 3 प्वाइंट, खोला बेडरूम सीक्रेट
इन 7 फिल्मों का VFX बजट हिला देगा दिमाग, पर Brahmastra के धांसू सीक्वेंस की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
बिना पैंट के कार से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की शर्ट ने दिया धोखा, बार-बार संभलना पड़ा हाथों से