MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • Home
  • Lifestyle
  • Health
  • 145 किलो वजन/52 इंच कमर वाले शख्स ने ऐसे घटाया 60 kg वजन, आज Celebs को दे रहा ट्रेनिंग

145 किलो वजन/52 इंच कमर वाले शख्स ने ऐसे घटाया 60 kg वजन, आज Celebs को दे रहा ट्रेनिंग

हेल्थ डेस्क. Jaydeep Bhuta Weight Loss Story: आज के बिजी शेड्यूल में अधिकतर लोग मोटापे के शिकार होते जा रहे हैं। वहीं कुछ फास्ट-फूड के शौकीन होते हैं तो वजन बढ़ा लेते हैं। कुछ होते हैं लापरवाह जो अपनी हेल्थ के बारे में बिल्कुल ध्यान नहीं देते। ऐसे लोगों को हेल्दी और फिटनेस सिखानी हो तो सही मोटिवेशन की जरूर होती है। इसलिए आज हम आपके सामने एक वेट लॉस की जादुई कहानियों में फिल्मी सेलिब्रिटीज के न्यूट्रिशन कंसलटेंट की कहानी लेकर आए हैं। दूसरों को फिटनेस और हेल्द सिखाने वाला ये शख्स एक समय में 145 किलो का हुआ करता था। इनका नाम है न्यूट्रिशन कंसलटेंट जयदीप भूटा (Nutrition Consultant Jaydeep Bhuta) जो आज सुपर फिट हैं। उन्होंने न सिर्फ वजन घटाया बल्कि हेल्थ इंडस्ट्री में बड़ी खोज भी की। उन्होंने वेट लॉस के लिए एक एक्सपेरिमेंट को खुद पर आजमाया और आज वो लाखों लोगों को फिट बना रहे हैं। आइए जानते हैं जयदीप के फैट टू फिट होने की जर्नी- 

4 Min read
Asianet News Hindi
Published : Jan 10 2021, 06:02 PM IST | Updated : Jan 11 2021, 09:57 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110

जयदीप भूटा (Jaydeep Bhuta) मुंबई में रहते हैं। सिर्फ वेजिटेरियन डाइट लेने वाले जयदीप कई सेलेब्रिटीज के पसंदीदा न्यूट्रिशनिस्ट हैं। जयदीप ने बताया कि 2015 में उनका वजन 145 Kg और उनकी कमर 52 Inch हो गई थी। मुझे हर समय थकान होने लगी थी, मैं सीढ़ी नहीं चढ़ पाता था, सेहत बिगड़ने लगी और अपने आपको अंदर से कमजोर महसूस करने लगा था। फिर सोचा कि अगर मैंने अभी कुछ नहीं किया, तो शायद देर हो जाएगी। 

210

बस फिर क्या था, मैं सब लोगों की तरह कई डॉक्टर्स के पास गया, जिम गया, डाइट में बदलाव किया आदि। इन सबसे कभी 5 किलो वजन कम होता था तो कभी 7 किलो, लेकिन कुछ दिन में ये वजन फिर से बढ़ जाता था।

310

फिर मैंने सोचा कि मुझे वजन कम करने के तरीके और इसके पीछे क्या साइंस है वो समझना होगा। तो फिर मैंने 2 साल बायो मैकेनिक्स एंड एक्सरसाइज साइंस की पढ़ाई की। इसके बाद अमेरिका के दो डॉक्टर्स ने भी इस टॉपिक के बारे में गहराई से जानने के लिए मेरी काफी मदद की। 

410

जयदीप ने MXP को दिए एक इंटरव्यू में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। वे गुजराती हैं और खाने के काफी शौकीन थे। उनके खाने में चिप्स, समोसे, रोटी, चावल आदि शामिल था, इस कारण धीरे-धीरे उनका वजन 100 किलो के पार पहुंच गया था।। लेकिन इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी। क्योंकि उनके नाप के कपड़े बड़ी मुश्किल से मिलते थे, शूज के लेसेस नहीं बांध पाते थे, दस मिनट भी नहीं खड़े रह पाते थे और इस कारण वे एक्सरसाइज भी नहीं कर पाते थे।

510

और ऐसे जयदीप एक न्यूट्रिशन कंसलटेंट बन गए। धीरे-धीरे उन्हें आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटीज क्लाइंट्स भी मिलते गए। आज बॉलीवु़ड के कई सितारे उनके क्लाइंट हैं, जिनमें बॉबी देओल,माधुरी दीक्षित,वरुण धवन, स्वरा भास्कर जैसे नाम टॉप पर हैं। 

 

जयदीप का कहना है कि, आज के हैक्टिक लाइफ स्टाइल में मोटापा महामारी की तरह फैल रहा है। कई लोग मोटे हैं, लेकिन वे अपने आप में कॉन्फिडेंट नहीं रहते कि उनका वजन कम होगा। इसलिए आज के समय में डाइट से ज्यादा काउंसलिंग की जरुरत है। कही न कहीं हैवी वेट लोगों के मन में ये बात बैठ जाती है कि उनका वजन कम नहीं होगा। ऐसे लोगों को काउंसलिंग देनी चाहिए। अगर बॉडी का साइंस समझ लिया तो वो लोग भी आराम से वजन कम कर लेंगे।

610

जयदीप ने बताया, सबसे पहले उन्होंने अपना 60 Kg वजन कम किया, उसके बाद ही उन्हें अपने आपमें कॉन्फिडेंस आया था कि वे किसी के लिए कुछ कर सकते हैं। उनके ट्रांसफोर्मेशन के बाद उनके आसपास के लोगों ने उनसे वेट लॉस के लिए मदद ली।

710

रेस मूवी के लिए बॉबी देओल ने जयदीप को ही हायर किया था। उन्होंने जयदीप की कीटो डाइट की मदद से 15 किलो वजन कम किया था। मात्र 3 महीने में उन्होंने 12-15 Kg वजन कम किया। जयदीप हर हफ्ते में उनकी डाइट चेंज करते थे। सॉल्जर एक्टर बॉबी डाइट के साथ कार्डियो और वेट ट्रेनिंग भी करते थे।

810

जयदीप का कहना है कि, आज के हैक्टिक लाइफ स्टाइल में मोटापा महामारी की तरह फैल रहा है। कई लोग मोटे हैं, लेकिन वे अपने आप में कॉन्फिडेंट नहीं रहते कि उनका वजन कम होगा। इसलिए आज के समय में डाइट से ज्यादा काउंसलिंग की जरुरत है। कही न कहीं हैवी वेट लोगों के मन में ये बात बैठ जाती है कि उनका वजन कम नहीं होगा। ऐसे लोगों को काउंसलिंग देनी चाहिए। अगर बॉडी का साइंस समझ लिया तो वो लोग भी आराम से वजन कम कर लेंगे।

910

जयदीप के मुताबिक, स्टेरॉइड और फैटबर्नर्स का यूज काफी खतरनाक है। आज कल के लोग काफी ज्यादा इसका प्रयोग कर रहे हैं। इससे आपके बाल उड़ सकते हैं, हार्ट अटैक आ सकता है, किडनी डैमेज हो सकती हैं आदि। मैं मानता हूं डाइट से वजन कम करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये पूरी तरह से सही है और इससे आपको रिजल्ट जरूर मिलेंगे। 

1010

वजन घटाने के लिए आप लो कार्ब डाइट को फॉलो करें, लेकिन इसके लिए पहले आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, ताकि वो आपको सही गाइड कर पाए। सभी न्यूट्रिएंट्स, विटामिन आदि का भी सेवन जरूर करें, क्योंकि ये भी वजन कम करने में काफी मददगार होते हैं।

 

रीडर्स को मैसेज देते हुए जयदीप ने कहा कि आप जो करना चाहते हैं पहले उसके बारे में पूरा समझें, पूरा जानें और उसके बाद ही काम को शुरू करें। अगर आप अपनी बॉडी साइंस को समझकर अपना फैट लॉस करेंगे, तो आप जरूर फिट हो जाएंगे।  

About the Author

ANH
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
 
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved