MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • Home
  • Lifestyle
  • Health
  • 85 किलो की इस एक्ट्रेस ने वजन घटाने पिया अदरक-धनिया तक का जूस, मोटी-सांडनी जैसे ताने सुनकर बनीं सुपर फिट

85 किलो की इस एक्ट्रेस ने वजन घटाने पिया अदरक-धनिया तक का जूस, मोटी-सांडनी जैसे ताने सुनकर बनीं सुपर फिट

हेल्थ डेस्क. Bhumi Pednekar Weight Loss Story: मोटापे को लेकर कई बार बहुत से फिल्मी सेलिब्रिटीज भी चर्चा में रहते हैं। यहां सेलिब्रिटीज कई बार वजन बढ़ाते हैं तो कभी किसी फिल्म के लिए वजन घटाते हैं। सेलेब्स का ये ट्रांसफॉर्मेशन कई बार लोगों के होश उड़ा देता है। बॉलीवुड में  ट्रांसफॉर्मेशन की बात हो तो बॉलीवुड एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का नाम भी जेहन में आता है। फिल्म 'दम लगा के हइशा' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैवी हीरोइन भूमि आज एकदम फिट और स्लिम हैं। पर कभी वो 80-85 किलो की हुआ करती थीं। भूमि ने कम समय में ही वेट लॉस करके सभी को हैरान कर दिया था। इसके लिए उन्‍होंने जल्‍दबाजी में वजन घटाने की बजाए पूरी प्लानिंग से काम किया। वेट लॉस की जादुई कहानियों में हम भूमि के डाइट, फिटनेस रूटीन और उनके कुछ सीक्रेट्स के बारे में बता रहे हैं- 

4 Min read
Asianet News Hindi
Published : Dec 26 2020, 06:05 PM IST | Updated : Dec 27 2020, 10:53 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
113

वेट लॉस स्टोरी में (Weight Loss Story) में भूमि का डेडिकेशन किसी को भी हैरान कर सकता है। अपनी पहली फिल्‍म में भूमि पेडनेकर का वजन 85 Kg था। इस फिल्म के लिए 72 Kg वजन के बावजूद उन्होंने 15 कि.लो. वजन और बढ़ाया। वजन बढ़ाने के लिए वह दिनभर के खाने में 4000 कैलोरीज तक लेती थी। फिल्म काफी सुपरहिट रही। इस फिल्म में भूमि को हैवी वेट होने का जमकर मजाक भी उड़ाया गया। 

213

फिल्म जिस लड़की का किरदार वो प्ले कर रही थीं उसका छोटा भाई उन्हें मोटी-सांडनी कहकर चिढ़ाता था। रियल लाइफ में भी भूमि को हैवी वेट के चलते काफी बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिल्म के बाद ने सक्सेज और एक्टिंग को सीरियसली लिया तो फैट टू फिट बनने की ठान ली।

313

दरअसल भूमि प्रोड्यूसर थीं फिल्मों में एक्टिंग उन्होंने प्रयोग के तौर पर की। दर्शकों ने उन्हें पसंद किया और वो फुल टाइम एक्टर बन हईं। फिर भूमि ने  वजन घटाने की अपनी जर्नी शुरू की। भूमि ने  4 महीने में 27 Kg वजन घटाकर लोगों के होश उड़ा दिए। 

413

उन्होंने बाहर के खाने के साथ-साथ पनीर, मक्खन और जंक फूड को अपनी डाइट से आउट कर दिया। चीनी को भी अपनी डाइट से हटा दिया और इसकी जगह खजूर का सि‍रप, शुद्ध शहद और गुड़ को डाइट में शामिल किया। 

513

भूमि ने वेट लॉस की शुरुआत अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने से की। इसके लिए वह रोज सुबह उठते ही एलोवेरा जूस पीती थीं। इससे उनके शरीर से वेट गेन के दौरान बढ़े हुए टॉक्सिन दूर होने लगे। साथ ही वह रोज दो कप ग्रीन टी भी लेती रहीं।

613

वेट कम करने के लिए भूमि ने अपनी लिक्विड डाइट खुद की तैयार की डिटॉक्स ड्रिंक शामिल की। इसके लिए वह 3 लीटर पानी में 3 खीरे का रस, कुछ पुदीने की पत्तियां और 4 नींबू का मिलाकर फ्रिज में ठंडा होने के रख देती थी और फिर दिनभर में उसका सेवन करती थी।

713

सीक्रेट जूस से बनाई फिटनेस

 

भूमि एक सीक्रेट जूस रेसिपी को अपने वेट लॉस का सबसे अहम हिस्सा मानती हैं। उन्होंने बताया कि वह पालक, सेब, नींबू, अदरक और धनिया का जूस बनाकर पीती थी। इससे न केवल उनका वेट लॉस हुआ बल्कि त्‍वचा पर भी दमक आई।
 

813

तेज भूख लगने पर बस स्ट्रॉबेरी खाई

 

एक इंटरव्‍यू में उन्होंने बताया था कि तेज भूख लगने पर वह 1 गिलास पानी के साथ 2 चमम्च दही व स्ट्रॉबेरीज को ब्लैंड करके पीती थीं। इससे उनके शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती थी। साथ ही वह कई बार कई बार डार्क चॉकलेट भी खा लेती हैं क्योंकि इसमें 70% कोकोआ, थोड़ी सी शक्कर और ढेर सारे एंटीऑक्‍सीडेंट होता है।
 

913

भूमि का डाइट प्लान

 

ब्रेकफास्ट

 

वर्कआउट के बाद भूमि मल्टीग्रेन ब्रेड के साथ 3 एग व्हाइट और दूध का सेवन करती थी। साथ ही वह कभी-कभार चना, चिकन, फिश या उबली रंग-बिरंगी सब्जियों का सेवन करती थी।

1013

लंच

 

दोपहर के खाने में वह एक कटोरी सब्जी या दाल चावल, दो रोटी और एक गिलास छाछ लेती थी। उनकी रोटी रागी, सोया और चने को मिक्स कर बनती है।शाम 4 बजे के बाद का 

 

स्नैक्स

 

शाम के स्नैक्स में भूमि आधा पपीता, नाशपाती, अमरूद में से कुछ भी खाती लेती हैं। साथ ही 1 कप ग्रीन टी, अखरोट या फिर बादाम भी उनके शाम के स्नैक्स में शामिल है। शाम 7 बजे के बाद एक कटोरा सलाद खाती हैं, जिसमें ढेर सारी सब्जियां और ड्राई फ्रूट होता है।

1113

डिनर

 

भूमि डिनर साढ़े आठ बजे तक कर लेती हैं, जिसमें वह ग्रिल्ड फिश या चिकन, पनीर, टोफू, स्टीम की हुई सब्जियां और एक छोटा कप ब्राउन राइस या पतली रोटियां शामिल होती हैं। 

 

भूमि का वर्कआउट प्लान

 

अच्छी डाइट फॉलो करने के अलावा वह एक्सरसाइज, योगा और कई तरह के गेम भी खेलती हैं।

1213

भूमि का कहना है उन्हें स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। उन्हें दौड़ना ब्रिस्क वॉक करना हमेशा से पसंद रहा है। साथ ही बैडमिंटन में भी उनकी खासी दिलचस्पी रही है तो यही सब उनके वेट लॉस प्रोग्राम का हिस्सा बन गए, जिन्हें उन्होंने खूब एंजॉय भी किया।

1313

सुबह वॉक और स्विमिंग भी 

 

सुबह वॉक, दोपहर में जिम और शाम या रात को वॉलीबॉल, बैडमिंटन या स्विमिंग के साथ डांस भी करती थीं।

About the Author

ANH
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
 
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved