MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • Home
  • Lifestyle
  • Health
  • घर में पड़े-पड़े 82 किलो की हो गई ये महिला, पक्का मन करके शुरू किया वर्कआउट और 9 महीने में घटाया 23 Kg वजन

घर में पड़े-पड़े 82 किलो की हो गई ये महिला, पक्का मन करके शुरू किया वर्कआउट और 9 महीने में घटाया 23 Kg वजन

हेल्थ डेस्क.  अगर लॉकडाउन के दौरान घर पर पड़े-पड़े आपका भी वजन बढ़ गया है और जिन्दगी सुस्ताए मगरमच्छ जैसी गुजर रही है। तो हम आपकी लाइफ में रोमांच भरने वाली एक कहानी लेकर आए हैं। दरअसल कुछ भी करने के लिए मोटिवेशन की बड़ी जरूरी होती है। अगर आप भी अपना वजन घटाना चाहते हैं तो 23 किलो वजन घटाने वाली इस लड़की से आपको जरूर मिलना चाहिए। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन कभी 82 Kg की भारी भरकम सी दिखने वाली मुदिता यादव (Mudita Yadav) ने सिर्फ 9 महीने के अंदर कुल 23 Kg वजन घटा लिया। वेट लॉस की जादुई कहानियों (weight loss success story) में ये स्टोरी आपको फिटनेस के जुनून से भर देगी-  

4 Min read
Kalpana Shital
Published : Dec 14 2020, 02:59 PM IST | Updated : Dec 15 2020, 12:09 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110

आज हम इस फिटनेस जर्नी में मुदिता यादव की स्‍टोरी बता रहे हैं। जिन्‍होंने फिट होने के लिए जी तोड़ मेहनत की। मुदिता ने ऐसा फिगर पाया जिसका लोग सिर्फ सपना ही देखते हैं। समय की कमी हो या फिर काम का प्रेशर इन्‍होंने न तो वर्कआउट करना छोड़ा और न ही रनिंग। 38 साल की मुदिता इतनी ज्‍यादा फिट हो गई हैं कि कई बार लोग इनकी उम्र से धोखा खा जाते हैं। एक कंपनी में सीनियर मैनेजर के तौर पर काम करने वाली मुदिता सुपरफिट होकर अब 25 साल की दिखती हैं।

210

मुदिता के मुताबिक जब इन्‍होंने वेट लॉस जर्नी शुरू की थी तब इनके लिए शुरुआती 2-3 महीने बेहद मुश्‍किल थे, क्‍योंकि रिजल्‍ट इतनी जल्‍दी दिखाई नहीं दिया। मगर फिर भी कड़ी महनत कर मुदिता ने अपनी कमर का साइज 36 इंच से घंटा कर 28 इंच कर लिया। अगर आप भी लंबे समय से अपना वजन कम करने की सोच रहे हैं तो मुदिता आपके लिए प्रेरणा बन सकती हैं। मुदिता की डाइट और रूटीन इतना आसान और घरेलू है कि इसे कोई भी फॉलो कर सकता है।

310

साल 2010 में जब मुदिता लंदन में थी जब उनका नजन काफी बढ़ गया था। क्‍योंकि लंदन में बहुत ज्‍यादा सर्दी होने की वजह वो घर में ही रहीं। इस दौरान उनका वजन काफी बढ़ चुका था। वो 80 किलो क्रॉस कर गईं तब उन्होंने वजन घटाने की सोच ली। मुदिता ने सबसे पहले ब्रिस्‍क वॉक करना शुरू किया, जिससे उन्‍हें 2-3 किलो वजन घटाने में मदद मिली। उसके बाद इंटरवल रनिंग शुरू की और फिर धीरे-धीरे पूरी तरह से रनिंग स्‍टार्ट की। 

410

दोस्तों आपको बता दें कि कोई भी फिटनेस ट्रेनर हो वजन घटाने या फिट रहने के लिए आपको दौड़ने जरूर कहेगा। फॉस्ट वॉक करना और रनिंग दोनों ही शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखते हैं। 

510

मुदिता ने वर्कआउट के साथ एक अच्छी डाइट भी फॉलो की। उन्होंने अपनी डाइट साझा करते हुए बताया कि वो पूरा दिन क्या खाती-पीती थीं। 

 

ब्रेकफास्‍ट: पालक या चुकंदर का रस। ब्लूबेरी और स्ट्रॉबेरी के साथ ओटमीन या फिर अंडे के साथ एवोकैडो टोस्ट। या कम शुगर लेवल वाले फल।

लंच: ऑलिव ऑइल में टॉस की हुई ग्रीन वेजिटेबल के साथ चिकन/पनीर/टोफू। (आप वेजिटेरियन हैं तो चिकन की जगह पनीर या टोफू का यूज कर सकते हैं)

स्नैक्स: ग्रीन टी या कॉफी (बिना शक्कर) के साथ मखाना या ड्राई फ्रूट्स

डिनर: चिकन/ग्रिल्ड फिश या ब्राउन राइस के साथ सब्‍जियां/टोफू

610

मोटापे की वजह से मुदिता के पीरियड्स (माहवारी) अक्‍सर दो से ढाई महीने लेट आते थे। मगर जब से उन्‍होंने फिटनेस के लिए रनिंग शुरू की तब से लेकर आज तक उनकी डेट इधर से उधर नहीं हुई। उन्‍होंने बताया कि '10 साल से मेरे मेडिकल का खर्चा सिर्फ 200 या 500 रुपया आया होगा और वो भी तब जब मुझे कभी बुखार आया होगा।' वजन घटाने से उनकी हेल्थ अच्छी हो गई और बीमारियां कोसों दूर भागने लगीं। एक स्वस्थ शरीर में यूं भी बीमारियां घर नहीं करतीं। 

710

मुदिता ने बताया कि जब कभी उनका मोटिवेशन डाउन होता तो वो फेसबुक पर खुद को 100 डेज चैलेंज देती थीं, जिसमें उन्‍हें सौ दिनों तक शुगर, प्रिजर्वेटिव, जंक फूड और अल्‍कोहल जैसी चीजों से दूरी बना कर रखनी पड़ती थी। इसके अलावा इन्‍होंने बहुत से लोगों को अपने साथ इस चैलेंज में जोड़ना शुरू किया, जिससे इनकी जिम्‍मेदारी और बढ़ जाती थी। 

810

मुदिता ने सोशल मीडिया पर Sisterhood नाम से एक हैशटैग शुरू किया है। जिसमें वह अपना डाइट प्‍लान फ्री ऑफ कॉस्‍ट महिलाओं के साथ शेयर करती हैं। वह यह सब फेम पाने के लिये नहीं बल्‍कि महिलाओं को फिटनेस के प्रति अवेयर करने के लिये करती हैं।

910

मुदिता बताती हैं कि यह वह समय है जब उन्‍होंने दूसरी बार अपना वजन घटाया है। फिटनेस के जरिए उन्‍होंने सीखा कि बॉडी में एक बैलेंस बना कर चलना चाहिए। दस साल में वह न सिर्फ फिट बल्‍कि बेस्‍ट बॉडी शेप में दिखना चाहती हैं।

1010

मुदिता का मानना है कि अगर आपको फिट रहना है तो सबसे पहले डिसिप्लिन यानि अनुशासित होना सीखिए। ऐसा करने से न सिर्फ आप फिट रहेंगे बल्‍कि लोगों की नजरों में आपकी इज्‍जत और भी बढ़ जाएगी। उन्‍होंने महिलाओं की फिटनेस को लेकर भी बात कही कि काम काज के चक्‍कर में अपनी फिटनेस को नजर अंदाज न करें। एक हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपना कर आप अपने बच्‍चों के अंदर फिटनेस के प्रति जागरुकता पैदा कर सकती हैं।

About the Author

KS
Kalpana Shital
 
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved