- Home
- Lifestyle
- Health
- कोरोना संक्रमित को हो रही हैं यह 5 दिक्कतें तो डॉक्टर्स से करें संपर्क, हर 6 घंटे में चेक करें ऑक्सीजन लेवल
कोरोना संक्रमित को हो रही हैं यह 5 दिक्कतें तो डॉक्टर्स से करें संपर्क, हर 6 घंटे में चेक करें ऑक्सीजन लेवल
ट्रेंडिंग डेस्क. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मामले कम होने लगे हैं। कम होते मामलों के बीच अब राज्यों में पाबांदियां भी हटाई जा रही हैं। एक बार फिर से हम लॉक से अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आते ही हमें बिना किसी देरी के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आइए जानते हैं कोरोना संक्रमण की किस स्थिति में मरीज को अस्पताल जाने की स्थिति बन सकती है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ऑक्सीजन लेवल कम होने पर
अगर किसी कोरोना संक्रमित का ऑक्सजन लेवल 94 फीसदी से नीचे आ रहा है तो मरीज को डॉक्टर से सपंर्क करना चाहिए। संक्रमित मरीज को 6 घंटे के अंतराल में अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहना चाहिए।
सांस लेने में तकलीफ
अगर मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो उसे बिना किसी देरी के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और डॉक्टर की सलाह पर ही अपना इलाज करना चाहिए।
भ्रम की स्थिति
कोरोना संक्रमित कई मरीज रिकवरी के बाद साइड इफैक्ट की परेशानियों से जूझ रहे हैं। मरीज अगर रिकवर हो गया है या फिर अभी होम आईसोलेशन में है औऱ उसे मानसिक उलझन या भ्रम की स्थिति का अनुभव हो रहा है तो उसे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
बोलने में परेशानी
संक्रमित को अगर बोलने में दिक्कत हो रही है या फिर उसकी सांस फूल रही है इसके साथ ही सीने में लगातार दर्द हो रहा है या फिर खड़े होने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो मरीज को डॉक्टर की सलाह लेने में देरी नहीं करना चाहिए।
लगातार बुखार आना
अगर किसी को तीन दिनों तक लगातार बुखार आ रही है और टेम्प्रेचर 101 से अधिक है तो ऐसी स्थिति कोरोना का लक्षण हो सकती है या फिर कोरोना के लिए खतरनाक हो सकती है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे।#ANCares #IndiaFightsCorona