- Home
- States
- Haryana
- गली में आज सांड निकला: पहले दादी पर गुस्सा निकाला और फिर पोते पर टिक गई 'सांड की आंख'
गली में आज सांड निकला: पहले दादी पर गुस्सा निकाला और फिर पोते पर टिक गई 'सांड की आंख'
महेंद्रगढ़, हरियाणा. गली में घूमने वाले आवारा सांडों (stray animals) से सतर्क रहें! दूर से देखने पर बेशक ये 'सीधे-सज्जन' नजर आएं, लेकिन ये मौका पाते ही अखाड़ा मचा देते हैं। ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज यहां का वायरल हुआ है। इसमें सुनसान गली में शांत खड़ा एक सांड वहां से गुजर रही बुजुर्ग महिला को देखकर उग्र हो गया। जैसे ही महिला उसके करीब से गुजरने को हुई, उसने उठाकर पटक दिया। महिला वहीं गिरी पड़ी रही। सांड पास में खड़ा रहा। जब बुजुर्ग को उठाने उसका पोता पहुंचा, तो सांड ने उसे भी पटक दिया (bull attack)। लेकिन युवक ने हिम्मत नहीं छोड़ी। वो अपनी दादी को उठाकर सांड से दूर ले जाने लगा। इस पर सांड ने फिर दोनों को पटक दिया। बाद में सांड वहीं खड़ा होकर देखने लगा। बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग और युवक वहां से खिसक सके। लोगों के डंडा मारने और हल्ला के बावजूद सांड वहां से नहीं गया। फिर कुछ देर बाद खुद वहां से चला गया। घायलों की पहचान 70 साल की अंगूरी देवी और उनके पोते 20 वर्षीय जतिन के रूप में हुई।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह घटना सोमवार की है। इस घटना का वीडियो किसी ने अपने ट्वीटर हैंडलर पर शेयर किया है।
वीडियो में साफ देख सकते हैं कि सांड ने बेवजह बुजुर्ग महिला को पटक दिया।
अंगूरी देवी सुबह गोशाला मार्ग पर टहलने के लिए जाती है। लेकिन घटनावाले दिन बुखार के कारण गली में ही टहल रही थीं।
दादी की चीख सुनकर उनका पोता जतिन दौड़कर पहुंचा, तो सांड ने उसे भी पटक दिया।
लेकिन जतिन ने हिम्मत नहीं छोड़ी। वो अपनी दादी को बचाने में लगा रहा।
सांड ने फिर से दादी और पोते को घूरा और मारने के लिए तैयारी की।
युवक को यह समझ आ गया था कि सांड फिर से हमला करेगा, इसलिए वो दादी को जल्द उठाने लगा।
इस बीच सांड फिर पलटा और दादी-पोती पर हमला कर दिया।
सांड ने इस बार दादी और पोते दोनों को उठाकर दूर फेंक दिया।
गली में काफी लोगों के आने के बावजूद सांड वहीं खड़ा रहा।