- Home
- States
- Haryana
- वो खूनी रात: इलेक्शन ड्यूटी से लौटते ही अजीब हरकतें करने लगा और फिर रॉड लेकर 6 लोगों को मारता चला गया
वो खूनी रात: इलेक्शन ड्यूटी से लौटते ही अजीब हरकतें करने लगा और फिर रॉड लेकर 6 लोगों को मारता चला गया
पलवल, हरियाणा. दुनियाभर में कई साइको किलर के खौफनाक किस्से सामने आते रहे हैं। जिनके लिए लोगों को तड़पा-तड़पाकर मारना मानों कोई खेल रहा हो। ऐसा ही एक साइको किलर हरियाणा के पलवल में सामने आया था। हालांकि आज तक यह सामने नहीं आ सका है कि कृषि विभाग के इस अधिकारी ने किस वजह से 6 अनजान लोगों की सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी थी। यह दिल दहलाने वाली घटना 31 दिसंबर, 2018 की है। यह साइको किलर नरेश छह लोगों हत्या के बाद भी पुलिस के सामने बिंदास बना रहा था। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया..तो उसने उल्टा सवाल किया-'मैं कृषि विभाग में अधिकारी हूं..मैं छुट्टी लेकर आया हूं..पता नहीं मुझे चोट कैसे लगी?' पुलिस ने जब इस साइको किलर का मेडिकल कराया था, तब उसने अपनी पढ़ाई-लिखाई और नौकरी के बारे में सबकुछ साफ-साफ बताया..लेकिन हत्याओं के सवाल पर चुप्पी साध ली। इस मामले की जांच के लिए SIT की गठन किया था। इस साइको किलर की हरकतें पहले से ही संदिग्ध थीं। उसकी पत्नी सीमा और ससुर धर्मपाल उसे भयभीत थे। पत्नी को लंबे समय से अपने बेटे के साथ मायके में रह रही थी। साइको किलर अकसर पत्नी और बेटे से मिलने ससुराल जाता था, लेकिन कई बार ऐसा हुआ कि पत्नी ने दरवाजा ही नहीं खोला। इस घटना को बताने का मकसद यही है कि संदिग्ध लोगों को नजरअंदाज न करें..सतर्क रहें..सुरक्षित रहें
- FB
- TW
- Linkdin
)