- Home
- States
- Haryana
- जब थाने में जाकर डांसर सपना चौधरी बेलने लगीं पूड़ियां, लोगों ने कहा असली हरियाणवी छोरी
जब थाने में जाकर डांसर सपना चौधरी बेलने लगीं पूड़ियां, लोगों ने कहा असली हरियाणवी छोरी
हिसार/दिल्ली. लॉकडाउन की वजह से लाखों मजदूरों का काम धंधा ठप हो गया है,आलम यह है कि उनके पास दो वक्त की रोटी के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे हालातों में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसी उद्देश्य से देश का प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं गांव से लेकर शहर तक गरीबों को राशन-खाना बांट रहे हैं। इसी बीच कोरोना काल में हरियाणा की डांसर सपना चौधरी भी लोगों की मदद करती हुई नजर आईं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, कोरोना वॉरियर्स से प्रभावित होकर सपना चौधरी सोमवार को दिल्ली के नजफगढ़ थाने पहुंचीं। जहां उन्होंने महिला पुलिसकर्मी के साथ जमीन पर बैठकर पूड़िया बेली और उनका हौंसला भी बढ़ाया।
सपना चौधरी एक अलग ही अंदाज में दिखीं, उनके चेहरे पर मास्क और हाथ में बेलन था।
पूड़ियां बेलने के अलावा सपना चौधरी गरीबों को अपने हाथ से खाना भी बांटा।
सपना चौधरी ने महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की।
सपना ने पुलिसवालों को सैल्यूट भी किया।
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का पूडियां बेलने वाला यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सपना चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह गरीबों की मदद करने की वजह से खबरों में छा गई हैं।