- Home
- States
- Haryana
- जिस लेडी कॉप के टेरर के आगे 'चोर-उचक्के' पानी भरते थे, Women's Day पर खुद मुंह छुपाकर निकली
जिस लेडी कॉप के टेरर के आगे 'चोर-उचक्के' पानी भरते थे, Women's Day पर खुद मुंह छुपाकर निकली
पानीपत, हरियाणा. अपराध कैसा भी हो-छोटा या बड़ा...किसी न किसी दिन उसका पर्दाफाश हो ही जाता है। ऐसा ही इस लेडी ASI के मामले में हुआ। हनीट्रैप के बहुचर्चित केस में फंसी इस ASI को आखिरकार अपने ही विभाग के आगे क्रिमिनल की तरह मुंह छुपाकर पेश होना पड़ा। बता दें कि पानीपत में हनीट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें इस ASI योगेश कुमारी की भूमिका के भी सबूत मिले हैं। मामला उजागर होने के बाद यह ASI गायब हो गई थी। हालांकि रविवार रात उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी महिला को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। इस महिला ने योगेश कुमारी की मदद से एक कारोबारी पर फर्जी गैंग रेप का केस दर्ज कराया था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह महिला इसी तरह 19 फर्जी FIR दर्ज करा चुकी है। अब सारे मामलों की नये सिरे से जांच-पड़ताल की जा रही है। हनीट्रैप के इस गठजोड़ का भांडा पानीपत के एक स्क्रैप कारोबारी सहित तीन लोगों से 50 लाख रुपए की वसूली की कोशिश के बाद हुआ। मुख्य आरोपी महिला को शक था कि ASI ने कारोबारियों से सीधे डील कर रही है। उसे बेवकूफ बनाया जा रहा है। इससे महिला को गुस्सा आ गया। यह महिला कारोबारी के खिलाफ उसी थाने में गैंग रेप का केस दर्ज करा चुकी थी, जिसमें ASI पदस्थ थी। चूंकि उस वक्त तक महिला पीड़िता थी, लिहाजा उसने एसपी को शिकायत भेज दी कि ASI उसके मामले को दबा रही हैं। हालांकि उसे अंदाजा नहीं था कि ASI को सबक सिखाने के चक्कर में उसका षड्यंत्र भी सामने आ जाएगा। इस मामले में एसपी ने SIT का गठन किया था। जांच में महिला और ASI की सांठगांठ का खुलासा हो गया।
- FB
- TW
- Linkdin
)