- Home
- States
- Haryana
- कोरोना से भी खतरनाक निकला कलयुगी बेटा, पहले बजुर्ग मां-बाप की हत्या..फिर दूसरे गांव में फेंक आया शव
कोरोना से भी खतरनाक निकला कलयुगी बेटा, पहले बजुर्ग मां-बाप की हत्या..फिर दूसरे गांव में फेंक आया शव
रोहतक (सांपला). कोरोना का खौफ लोगों में इस कदर बैठ गया है कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। रोज इससे मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़तोरी हो रही है। इसी बीच हरियाणा से एक दिल दहला देन वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने मां और बाप की हत्या कर शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में ले जाकर दूसरे गांव में फेंककर आ गया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, खौफनाक वारदात सांपला थाने के पाकस्मा गांव में हुई। जहां बेटे ने माता-पिता की हत्या के बाद शवों को पास के गांव में शमशान घाट के पास फेंक दिया। पुलिस ने मामले का पता चलते ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं आरोपी बेटे को भी हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह नौनंद गांव के लोगों नेशमशान घाट के पास एक महिला और एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को देकर मौके पर बुलाया। मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह शव पाकस्मा गांव के रहने वाले ब्रहमजीत व उसकी पत्नी सुमित्रा का है।
इसके बाद पुलिस ने मृतक पति पत्नी के बेटे पवन को हिरासत में लेकर जब जांच की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है।
डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी हत्या के कारणों के पता नहीं चल पाया है। आरोपी ने लोहे की राड़ से हमला किया है।