- Home
- States
- Haryana
- अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने महिला ने कर दिया विद्रोह, बोली-कोई आगे आया..तो गर्दन काट दूंगी
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने महिला ने कर दिया विद्रोह, बोली-कोई आगे आया..तो गर्दन काट दूंगी
करनाल, हरियाणा. अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने हंगामे की एक नई तस्वीर सामने आई है। इससे पहले मध्य प्रदेश में भी दो ऐसे मामले सामने आए थे, जो मीडिया में चर्चा का विषय बन गए थे। यह मामला करनाल के बसंत विहार में डेयरी हटाने पहुंची नगर निगम और पुलिस की टीम के सामने हुआ, जब एक महिला ने गदर मचा दी। उसने मकानों के निर्माण में काम आने वाला एक औजार उठाकर टीम के सदस्यों की गर्दन काटने की धमकी दे डाली। इसके बाद खुद भी जान देने की बात कही। काफी हंगामे के बाद महिला को काबू में किया गया। डेयरी संचालक 10 दिनों का समय मांग रहे थे। वहीं, नगर निगम का कहना था कि उन्हें पहले ही नोटिस भेजा जा चुका था। जॉइंट कमिश्नर गगनदीप सिंह की समझाइश के बाद डेयरी संचालक कार्रवाई के बीच से हटे। आगे पढ़ें इसी मामले के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह तस्वीर दिखाती है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन किस तरह लापरवाही करता है। आधी-अधूरी तैयारियों के चलते अकसर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। मध्य प्रदेश के देवास में एक महिला ने खुद को फूंक लिया था...
यह तस्वीर पिछले दिनों मध्य प्रदेश के देवास में सामने आई थी। सतवास थाना क्षेत्र के अतवास में राजस्व और पुलिस टीम के सामने एक किसान महिला ने खुद को आग लगा ली थी। उसकी जमीन पर सोयाबीन की फसल खड़ी थी। आरोप था कि उसने जमीन पर अतिक्रमण किया था। टीम ने जब जेसीबी से उसकी फसल उजाड़ना चाही, तो महिला बौखला उठी थी। यह मामला मीडिया में खूब उछला था। आगे पढ़ें जब गुना में किसान दम्पती ने पीया जहर...
यह मामला मध्य प्रदेश के गुना में जुलाई में सामने आया था। यहां साइंस कालेज की जमीन पर अतिक्रमण करके फसल पैदा कर रहे किसान दम्पती ने अतिक्रमण हटाने के दौरान जहर पी लिया था। इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा अभिनेता जीशान अय्यूब ने इसे शर्मनाक करार दिया था। इन तस्वीरों को देखकर राहुल गांधी से लेकर मायावती तक आक्रोशित हो उठे थे। किसान दम्पती को किसी और ने यह जमीन पैसे लेकर फसल उगाने दी थी। आगे देखिए इस घटना की कुछ तस्वीरें..
गुना में जब किसान दम्पती जहर पी रहा था, तब अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तमाशा देखती रही।
गुना में अतिक्रमण हटाने के दौरान किसान दम्पती के जहर पीने की घटना राष्ट्रीयस्तर पर छा गई थी।
गुना में किसान दम्पती के जहर पीने के बाद बिलखते बच्चे। हालांकि किसान दम्पती को बचा लिया गया था।