- Home
- States
- Haryana
- deep sidhu death: मौत से एक दिन पहले दीप सिद्धू ने मनाया था वैलेंटाइन डे, गर्लफ्रेंड ने यूं किया था इजहार
deep sidhu death: मौत से एक दिन पहले दीप सिद्धू ने मनाया था वैलेंटाइन डे, गर्लफ्रेंड ने यूं किया था इजहार
करनाल (हरियाणा). पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और किसान आंदोलन के दौरान लाल किले से तिरंगा फहराकर चर्चा में आए दीप सिद्धू ( Deep Sidhu) की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ उनकी मंगेतर और पंजाबी एक्ट्रेस रीना राय भी कार में सवार थीं। वह गंभीर रुप से घायल हैं। बता दें कि दोनों ने एक दिन पहले ही धूमधाम से वैलंटाइंस डे सेलिब्रेट किया था। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसे उन्होंने 24 घंटे पहले ही शेयर किया था। इस फोटोज में यह कपल बहुत ही प्यारा और खूबसूरत लग रहा है, जो अब सिर्फ यादें ही बनकर रह गया। दीप सिद्धू ने गर्लफ्रेंड के लिए लिखी थी ये रोमांटिक पोस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड रीना राय वैलेंटाइन को सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिका से भारत आई थीं। जहां 14 फरवरी को दोनों ने पूरा दिन साथ बिताया था। दीप और रीना ने साथ पोज देते हुए एक सेल्फी ली थी। दोनो ही इस तस्वीर में बेहद खुश दिख रहे हैं। इस फोटो को रीना ने इंस्टाग्राम पर हैप्पी वैलंटाइंस डे लिखकर शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार भी किया था।
दीप सिद्धू की मौत के साथ ही इस प्यारी से लव स्टोरी का दर्दनाक अंत हो गया। हादसे का भयानक मंजर रीना राय के लिए सबसे ज्यादा बुरा साबित हुआ है। क्योंकि उसने अपनी प्रेमी कहानी और अपने होने वाली जीवन साथी की मरते हुए देखा। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा हो कि वह जिसके साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने जा रही है, वह आखिरी बार उसे देख रही है।
वहीं दीप सिद्धू ने अपनी लव लाइफ यानी रीना राय को प्रोपोज करते हुए उनके बारे में बहुत की खूबसूरत पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। दीप ने लिखा था-आप ने उस वक्त मेरा साथ दिया, जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ खड़ी हो गई थी। मुझे ताकत दी और आत्मविश्वास को बढ़ाया। मुझे मुश्किल वक्त में भी इज्जत दी, मेरी लिए दुआएं की। आपकी वह बात मेर दिल के सबसे करीब है, जब आपने मेरे लिए अपनी जिंदगी रोक दी। आप मेरे लिए क्या मायने रखते हो यह शब्दों में बयां नहीं कर सकता। बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं आपको पाकर बहुत खुश हूं।
बता दें कि दीप सिद्धू की मौत के बात साथ रहने वाली रीना राय खुद एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं। बताया जा रहा है कि वह दीप सिद्धू की मगेंतर हैं, दोनों की सगाई हो चुकी थी। रीना और दीप ने एक साथ कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। दीप सिद्धू और रीना राय पहले दोस्त थे, लेकिन दोनों में प्यार होने के बाद जिंदगी साथ बिताने का फैसला किया। लेकिन शादी से पहले ही दीप रीना का साथ छोड़ गए।
रीना राय अक्सर दीप सिद्धू के संबंधों और उनकी मदद करने चलते चर्चा में रही हैं। रीना राय पर आरोप लगे थे कि उन्होंने लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपों में फंसे दीप की मदद की थी। उन्होंने ही गिरफ्तारी से पहले बचने में दीप सिद्धू की मदद की थी। हालांकि अभी वह अस्पताल में एडमिट हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनको देखकर लगता है कि रीना को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।