- Home
- States
- Haryana
- पुलिस इंसपेक्टर की जॉब छोड़ इस खिलाड़ी ने किया था बीजेपी ज्वाइन लेकिन एक निर्दलीय ने हराया
पुलिस इंसपेक्टर की जॉब छोड़ इस खिलाड़ी ने किया था बीजेपी ज्वाइन लेकिन एक निर्दलीय ने हराया
बबीता फोगाट को लगभग 18 हजार वोट मिले जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सोमबीर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सोमबीर को लगभग 25 हजार वोट मिले।
| Updated : Oct 24 2019, 05:15 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
दादरी/चंडीगढ़। आमिर खान की फिल्म दंगल के बाद शायद ही देश का कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो फोगट बहनों के कारनामों से अंजान हो। फोगट बहनों की उपलब्धि इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि इनकी वजह से भारत में खेलों को लेकर महिलाओं के प्रति लोगों का नजरिया बदला। अब फोगट सिस्टर्स में से एक बबीता राजनीति के अखाड़े में उतर गई हैं।
26
बबीता की स्कूली पढ़ाई रोहतक से हुई है। मात्र छह साल की उम्र में इन्होंने बहन गीता फोगट के साथ कुश्ती की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। पिता महावीर फोगट कर्णम मलेश्वरी से प्रभावित थे और चाहते थे कि उनकी बेटियां भी खेलों में देश का नाम रोशन करें।
36
बबीता 29 साल की हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। पार्टी ने उन्हें वहां से उम्मीदवार बनाया जहां पिछली बार शर्मनाक हार मिली थी। बबीता के मैदान में आने की वजह से ये सीट देशभर में लोगों की दिलचस्पी में बनी है।
46
भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड जीतने वाली गीता फोगट की छोटी बहन हैं। रेसलिंग में देश के लिए कई पदक जीता, अब बीजेपी के टिकट पर 29 साल की ओलिम्पियन का पहला चुनाव।
56
बड़ी बहन गीता के बाद 2014 और 2018 के कोमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती का गोल्ड जीता। इससे पहले फ्री स्टाइल रेसलर ने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीता था।
66
बबीता फोगट की शादी दिल्ली के रेसलर विवेक सुहाग से हो रही है। बबीता ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर कर इस बात की जारकारी दी। शादी इस साल नवंबर में होना तय है।