- Home
- Lifestyle
- Food
- रामदेव बाबा के कोरोनिल का भी बाप है ये काढ़ा, हर रोज 1 कप रखेगा कोरोना सहित कई बीमारियों को दूर
रामदेव बाबा के कोरोनिल का भी बाप है ये काढ़ा, हर रोज 1 कप रखेगा कोरोना सहित कई बीमारियों को दूर
फ़ूड डेस्क: बारिश का मौसम आ चुका है। इस मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलती है। इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है। पहले कहा गया कि ये वायरस गर्मी से अपने आप मर जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कोरोना के शुरूआती लक्षणों में सर्दी-जुकाम देखा गया है, जिससे ये वायरस फैलता है। लेकिन अभी तक इस वायरस का कोई उपाय नहीं मिला है। हालांकि, बाबा रामदेव ने कोरोनिल नाम की एक दवा से दावा किया था कि इससे कोरोना का इलाज किया जा सकता है। लेकिन इसका कोई प्रणाम नहीं मिला है। इस मौसम में काढ़ा पीने से कई बीमारियों से निजात मिल सकता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे काढ़े के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कोरोनिल का भी बाप कहा जाता है। इसे गिलोय से तैयार किया जाता है। तो कोरोनिल के बाप जैसे काढ़े को बनाने के लिए आपको चाहिए...
2 गिलास पानी
2 इंच गिलोय का टुकड़ा
1 इंच दालचीनी
10 कली मिर्च
7 लौंग
1 बड़ी इलायची
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस काढ़े के बाप को बनाने के लिए सबसे पहले दो गिलास पानी में गिलोय को कूट लें।
इसके बाद इसे आग पर चढ़ा दें। अब इसमें सारे खड़े मसाले डाल दें। इस पानी को अच्छे से खौलाते रहे।
इस पानी को तब तक खौलाना है जबतक ये दो गिलास से एक गिलास ना हो जाए।
अब इसे एक छन्नी से छान लें। इसे गिलास में डालें।
जब ये थोड़ा सा गुनगुना रहे तब इसे पीना है।
आपको बात दें कि ये काढ़ा कोरोना के लिए बेहतरीन है। इससे ना सिर्फ कोरोना बल्कि और कई तरह के वायरस से भी निजात मिल सकता है।