MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Fact Check News
  • Fact Check: मुकेश अंबानी ने किया शाहरुख़ खान को Jio के ऐड से बाहर, जानें अफ़वाहों का सच

Fact Check: मुकेश अंबानी ने किया शाहरुख़ खान को Jio के ऐड से बाहर, जानें अफ़वाहों का सच

फैक्ट चेक डेस्क. Shahrukh Khan Removed Jio Ad Fact Check: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और खेमेबाजी को लेकर जनता का गुस्सा फूट रहा है। लोग करण जौहर समेत कई स्टार किड्स का विरोध कर रहे हैं। सलमान खान का विरोध ज्यादा हो रहा है। ऐसे में शाहरुख खान का भी विरोध किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई बड़े सेलिब्रिटीज के नाम बने फर्जी अकाउंट्स ने दावा किया कि मुकेश अंबानी ने जियो एड से शाहरुख खान को निकाल दिया है।

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि सच क्या है?

Asianet News Hindi | Updated : Jun 29 2020, 06:19 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
15
Asianet Image

इस आर्टिकल में सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले स्टार्स के नाम चल रहे कुछ फर्जी अकाउंट्स की पड़ताल की गई है। हम विस्तार से बताएंगे कि कैसे फ़र्ज़ी अकाउंट्स के जाल ने महत्वपूर्ण लोगों के नाम और फ़ोटो का इस्तेमाल करके हज़ारों फ़ॉलोवर्स जोड़ लिए, फिर अपने व्यूज़ बढ़ाने के लिए ग़लत जानकारी पोस्ट की।

25
Asianet Image

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

ट्विटर अकाउंट @Realmukeshamban ने अपने हैंडल में रियल लिख रखा है ताकि यह असली लगे। हाल ही में इस अकाउंट से ट्वीट किया गया, “मैं अपनी Jio सिम के एड से शाहरुख खान को निकाल रहा हूँ। आपकी क्या राय है बताईये!!” इस ट्वीट को 50,000 से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया और 10,000 से ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट किया।

 

अंबानी का कोई ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट नहीं है। न ही किसी मीडिया संस्थान ने रिपोर्ट किया कि मुकेश अंबानी ने ऐसा कोई बयान दिया है।

35
Asianet Image

क्या दावा किया गया? 

 

अर्नब गोस्वामी के नाम से दो ट्विटर अकाउंट्स ने बाद में बहुत सारे लाइक्स और रिट्वीट हासिल किए। आयरनी ये है कि दोनों एकाउंट्स के बायो में ‘पैरोडी’ लिखा है फिर भी लोग इनके झांसे में आ गए। सिंगर सोनू निगम के नाम से अकाउंट बनाने वाले एक हैंडल @Realsonu_nigam ने भी शाहरुख़ खान के ख़िलाफ़ ट्वीट किया। इसने लिखा, “Jio के मालिक मुकेश अंबानी से हमारी प्रार्थना हैं शाहरुख खान को अपनी ऐड से निकालो वर्ना हम हिंदुस्तानी अपने मो.से Jio सिम निकाल फेंक देगे।”

45
Asianet Image

फैक्ट चेक

 

दिलचस्प ये है कि इन सभी अकाउंट्स ने शाहरुख़ खान के ख़िलाफ़ ट्वीट किए हैं, जिससे लगता है कि आपस में इनका कनेक्शन है। सोनू निगम के फ़र्ज़ी अकाउंट के अलावा कंगना रनौत के नाम बने एक फेक अकाउंट ने भी सेम दावा किया। इस फ़ेक हैंडल से भी शाहरुख़ खान के ख़िलाफ़ ट्वीट करके दावा किया गया कि उनकी जगह Jio के प्रचार में अब अक्षय कुमार को लिया जाएगा। ये सभी अकाउंट्स सोनू निगम और कंगना का ओफिशियल हैंडल नहीं है। 

 

सच क्या है?

 

इन सभी अकाउंट्स ने ट्वीट्स की रीच बढ़ाने के लिए एकदूसरे को रिट्वीट किया है जिससे पता चलता है कि यह फ़ेक न्यूज़ और प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए जान बूझकर रणनीति के तहत किया जा रहा है। 

 

55
Asianet Image

ये निकला नतीजा 

 

भारत-चीन बॉर्डर और सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बहुत से फेक अकाउंट्स और फेक दावों की बाढ़ आ रही है। सोशल मीडिया यूज़र्स को इन फ़ेक अकाउंट्स से बचना चाहिए क्योंकि ट्विटर अभी तक इनकी ग्रोथ को रोकने में कामयाब नहीं हो सका है। कंगना रनौत, अर्नब गोस्वामी, सोनू निगम के नाम फर्जी अकाउंट्स से शाहरुख खान को जियो एड से निकाले जाने का दावा झूठा है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories