- Home
- Fact Check News
- Fact Check. UP में सरपंच के घर पर पुलिसवाले की पिटाई, होश उड़ा देगा वायरल वीडियो का सच
Fact Check. UP में सरपंच के घर पर पुलिसवाले की पिटाई, होश उड़ा देगा वायरल वीडियो का सच
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को आम जनता में फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसका पालन पूरा देश कर रहा है। पर कुछ लोग लॉकडाउन में भी बाहर निकल रहे हैं। पुलिस इनको समझाने या रोकने पहुंचती है तो लोग मारपीट शुरू कर देते हैं। 2 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फ़रनगर ज़िले के एक गांव मोरना में लॉकडाउन लागू करवाने पहुंची पुलिस की गांव के प्रधान के घर पर पिटाई की गई थी। इसी घटना से जोड़कर अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में पुलिसवाले की पिटाई देख हर कोई हैरान है। वहीं वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठ गए हैं। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है?
| Updated : Apr 05 2020, 06:48 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
मोरना में परिजनों के संग मिलकर प्रधान ने पुलिसवाले की पिटाई की थी। यहां तक कि ये एक जानलेवा हमला था। पांच लोगों समेत गांव के पूर्व सरपंच नहर सिंह की इस मामले में गिरफ़्तारी हुई। अब इसी घटना से जोड़कर एक पुलिसवाले की पिटाई का वीडियो शेयर किया जा रहा है।
25
वायरल पोस्ट क्या है? ट्विटर यूज़र डॉ मनीष कुमार ने वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में कुछ लोगों को ज़मीन पर लेटे हुए पुलिसकर्मी को मारते हुए देखा जा सकता है। सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा -“पूर्व सरपंच नहर सिंह का घर, जब पुलिस ने उन्हें बाहर घूमने की वजह से डांटने की कोशिश की।” इस ट्वीट को डिलीट किये जाने से पहले 500 बार रीट्वीट गया।
35
क्या दावा किया जा रहा है? एक और यूज़र बिलकिस प्रवीन ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे, पुलिस ने रोक दिया और पंडितजी को ले जाते समय लोगों ने पुलिसवाले को बेरहमी से मार डाला। क्या किसी न्यूज़ चैनल ने इस खबर को दिखाया?” फ़ेसबुक पेज ‘बोलता किशनगंज’ ने ये वीडियो पोस्ट किया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 34 हज़ार बार देखा और करीब 3,000 बार शेयर किया जा चुका है।
45
दावे की सच्चाई क्या है? ये वीडियो मोरना गांव की घटना से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि एक नाटक के वीडियो का हिस्सा है। 18 जून 2019 को यूट्यूब चैनल CWE ने एक नाटक का वीडियो अपलोड किया था। नाटक में पुलिसवाले को ज़मीन पर गिरा दिया जाता है और वहां मौजूद लोग उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि ये किसी फ़िल्म का ही वीडियो है। CWE चैनल दूसरा वीडियो भी है जिसमें पुलिस का रोल निभा रहे व्यक्ति को ‘सिंघम दुबे’ का रोल प्ले करने वाला एक्टर बताया गया है। CWE का मतलब ‘कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट’ है।
55
ये निकला नतीजा हालांकि यूपी के मोरना में पुलिसकर्मियों की पिटाई की घटना सत्य है और इसको लेकर लोकल अखबारों ने रिपोर्ट भी किया है। पर वायरल हो रहा वीडियो उस घटना का नहीं है।