- Home
- Fact Check News
- पहले दिया आशीर्वाद फिर मौलवी ने दुल्हन को चूमा? धड़ाधड़ वायरल इस वीडियो की सच्चाई जान ट्रोलर्स को आएगी शर्म!
पहले दिया आशीर्वाद फिर मौलवी ने दुल्हन को चूमा? धड़ाधड़ वायरल इस वीडियो की सच्चाई जान ट्रोलर्स को आएगी शर्म!
फैक्ट चेक डेस्क. pakistani maulana kissing bride fake news: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख़्स एक मुस्लिम दुल्हन के गाल पर प्यार से किस कर रहा है। इस वीडियो को सैकड़ों लोग शेयर कर रहे हैं साथ ही दावा किया जा रहा है कि निकाह होते ही मौलवी ने दुल्हन को झपट्टा मारकर चूम लिया। लोग इस वीडियो पर आपत्ति जता रहे हैं साथ ही विशेष समुदाय पर तंज करके सवाल किए जा रहे हैं। अब सवाल ये है कि ये वायरल वीडियो कहां का है, कब का है और किस करने वाला शख्स दुल्हन का कौन है? फैक्ट चेक में हम इन सभी सवालों के जवाब बता रहे हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
वीडियो को लेकर भले लोग आपत्ति जता रहे हो लेकिन जब सच्चाई जानेंगे तो खुद पर आएगी शर्म!
वायरल पोस्ट क्या है?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), दिल्ली की जॉइंट सेक्रेटरी अणिमा सोनकर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इसे आसमानी किताब में क्या कहा गया है? क्यूंकि मिस्टर सेक्युलर आमिर खान ने अपने सबसे चर्चित शो ‘सत्यमेव जयते’ में इस्लामिक समाज की कोई बुराई नहीं दिखायी। ”
भाजपा दिल्ली के नेता गौरव खारी ने इस यही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इसे आसमानी किताब में क्या कहा गया हैं ? निकाहनामा पर दस्तख़त करवाने के बाद मुल्ला जी विशेष प्रकार से आशीर्वाद देते हुए।”
पत्रकार आस्था कौशिक ने भी ये वीडियो शेयर किया और लिखा, “ऐसा झपट्टा तो दुल्हन की अम्मी-सहेली भी नहीं मारा करतीं…बड़े-बुजुर्ग तो स्नेह से आशीर्वाद दिया करते हैं।” इस ट्वीट को 7,000 से ज़्यादा बार लाइक और 2,000 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया। ये क्लिप और भी सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसी दावे के साथ शेयर की।
फै़क्ट-चेक
इस वीडियो में दिख रहा शख़्स दुल्हन का पिता है। फे़सबुक पेज ‘Islamabad style_icon’ ने 19 अगस्त को ये वीडियो अपलोड किया था और कैप्शन था, “अब मेरी बेटी का दूसरा जीवन शुरू हो रहा है और अब उसे किसी और का प्यार मिलेगा, पर मैं उसे बताना चाहता हूं कि उसका पिता हमेशा उसके लिए खड़ा रहेगा।”
इस पोस्ट में ‘zamalsamanphotography’ (Zamal & Saman Photography)’ नाम का पेज भी टैग किया गया था। ये कंपनी पाकिस्तान में है और शादी और अन्य तरह के फ़ोटो-शूट्स करती है। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो इस पेज ने फे़सबुक और इन्स्टाग्राम पर इसके पीछे का सच बताया और कहा कि सोशल मीडिया के इन दावों से पिता और बेटी बहुत दुखी हैं। कंपनी ने भी ये वीडियो अपने पेज पर शेयर किया था लेकिन इसके साथ भद्दी बातें जोड़े जाने के बाद पेज से हटा लिया।
ये निकला नतीजा
जमाल और समान ने बताया कि इस परिवार के लिए फ़ोटोग्राफ़ी करते हुए उन्हें 3 साल हो चुके हैं। एक पिता का अपनी बेटी की शादी पर उसे प्यार से किस करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट के साथ शेयर किया गया और शेयर करने वालों में भाजपा से जुड़े कई लोग शामिल हैं।