MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Fact Check News
  • न UPSC परीक्षा न कोई इंटरव्यू फिर कैसे IAS बनी ओम बिड़ला की बेटी? FAKE CHECK में जानिए इस दावे का सच

न UPSC परीक्षा न कोई इंटरव्यू फिर कैसे IAS बनी ओम बिड़ला की बेटी? FAKE CHECK में जानिए इस दावे का सच

फैक्ट चेक डेस्क. बीते दिनों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2019 की 'समेकित आरक्षित सूची (Consolidated Reserve List)' जारी की थी। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिड़ला का भी नाम शामिल है। मीडिया में अंजली बड़ला के IAS बनने की खबरें खूब छपीं। इसके बाद से अब सोशल मीडिया पर अंजली बिड़ला के अफसर बनने पर सवाल उठ रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि बिना UPSC सिविल सेवा परीक्षा और इंटरव्यू दिए पहली ही कोशिश में अंजली कैसे अफसर बन गई हैं? लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर सवाल उठाते हुए उन्हें अध्यक्ष की बेटी होने का सौभाग्य मिलने पर तंज किया है। देश हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की तैयारी करते हैं ऐसे में एक नेता की बेटी बिना परीक्षा दिए अफसर बन जाए ये अपने आप में बड़ा मुद्दा है। क्या वाकई ऐसा हुआ है? 

Asianet News Hindi | Published : Jan 09 2021, 06:37 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

क्या आयोग ने बिना परीक्षा और इंटरव्यू लिए अंजली बिड़ला को IAS बना दिया? ऐसे कई सवाल उठते हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

27
Asianet Image

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

 “लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी पहले प्रयास में बनी IAS न कोई एग्जाम न कोई इंटरव्यू। बस एक सवाल आपके पिताजी क्या करते है? 90 seat जो बैकडोर इंट्री के लिये रखा गया था रुझान आने लगा है। इसे कहते है सत्ता का नशा”  कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी दावे के साथ फेसबुक पर फोटो और पोस्ट शेयर की। 
 

37
Asianet Image

फैक्ट चेक 

 

हमने दावे की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च किया। आयोग ने 4 जनवरी 2021 को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें 'समेकित आरक्षित सूची (Consolidated  Reserve  List)' के तहत अंजलि बिड़ला का नाम चयनित कैंडिडेट्स में शामिल था। 

47
Asianet Image

दूसरी सबसे बड़ी पड़ताल ये थी कि क्या अंजली बिड़ला ने यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा दी थी। सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा देनी अनिवार्य है, फिर सिविल सेवा मुख्य देनी होती है और फिर अंत में यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट से गुजरना पड़ता है। इसकी जांच करने हमने आरक्षित सूची से अंजली बिड़ला के रोल नंबर को आयोग की वेबसाइट पर सरच् किया। हमने UPSC प्रारंभिक परीक्षा 2019 के परिणाम सूची में रोल नंबर '0851876' को अंकित पाया। 

57
Asianet Image

फिर हमने यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2019 के परिणाम सूची में इस रोल नंबर की तलाश की और पाया कि उन्होंने इस परीक्षा को भी पास किया था। इस सूची से पता चला कि बिड़ला ने प्रारंभिक परीक्षा को पास की थी। ऐसे में ये दावा गलत साबित होता है कि अंजली बिड़ला बिना परीक्षा के अफसर बनी हैं। 

67
Asianet Image

फाइनल सबूत की बात करें तो अंजली बिड़ला ने इस फर्जी दावे को खारिज करने द क्विंट मीडिया के साथ अपना एडमिट कार्ड साझा किया। ये अंजली का सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड है। दरअसल यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 2019 बैच के लिए 927 रिक्तियां थीं।  लेकिन जब अंतिम परिणाम सामने आए, तो उन्होंने केवल 829 रिक्त पदों को भरा था। इसलिए, अगस्त 2020 की सूची में अंजली का नाम नहीं था क्योंकि वह जनरल कैटेगरी की कट ऑफ में मात्र 8 अंक से रह गई थीं। अब जनवरी 2021 में UPSC दावार जारी की गई अधिसूचना में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने अधिक रिक्तियों को भरने के लिए कहा जिसके अंतर्गत अंजली बिड़ला को चयनित किया गया है। 

77
Asianet Image

ये निकला नतीजा  

 

पड़ताल से ये साफ है कि अंजली बिड़ला बिना परीक्षा के पास होकर अफसर नहीं बनी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल दावा फर्जी है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories