Corona Fact Check: आज रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा बंद, झूठी है यह खबर..जानें सच?
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया था। इसके बाद से भारत के कोने-कोने में यातायात सहित बहुत सी सुविधाएं ठप्प हैं। बेसिक जरूरतों को छोड़ पूरा देश बंद है। इस बीच सोशल मीडिया पर इंटरनेट सेवा बंद होने की खबर सामने आई है। पीएम मोदी के नाम से एक न्यूज चैनल की ब्रेकिंग खबर जमकर शेयर की जा रही है। घरों में बंद लोग इंटरनेट ठप्प हो जाने के डर से घबराए हुए हैं। तो क्या सच में आने वाले लॉक डाउन के दिन बिना इंटरनेट गुजारने होंगे? फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है?
| Updated : Mar 28 2020, 10:29 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया हुआ है। सड़के, मॉल, दुकाने, बाजार सब बंद है। लोग घरों में बंद इंटरनेट और टीवी के सहारे वक्त गुजार रहे हैं।
25
वायरल पोस्ट क्या है? सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावें कर रहे हैं कि आज रात 12 बजे के बाद देश में 10 दिनों तक इंटरनेट बंद रहेगी, व्हाट्सएप पर तो कुछ यूजर्स पीएम मोदी की तस्वीर के साथ इंटरनेट बंद होने की चर्चा कर रहे हैं। इसमें पीएम की तस्वीर के साथ ब्रेकिंग न्यूज दी जा रही है कि इंटरनेट बंद होने वाला है।
35
क्या दावा किया जा रहा है? दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह ज्यादा फैल रही हैं। इन अफवाहों को रोकने के लिए ही इंटरनेट भी बंद किया जा रहा है। लोगों का दावा है कि खुद पीएम मोदी ने नेट बंद होने की घोषणा की है।
45
सच्चाई क्या है? इंटरनेट सेवाओं को बंद करने को लेकर औपचारिक रूप से किसी भी तरह का बयान केंद्र सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए इंटरनेट बंद की खबरें अफवाह हैं। सभी से हमारा निवेदन हैं कि इसी तरह की खबर पर विश्वास न करें।
55
ये निकला नतीजा पूरे देश में इंटरनेट बंद नहीं किया जा रहा है। पीएम मोदी ने लॉकडाउन के ऐलान के बाद ही आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर न ध्यान दें। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर कोई फेक खबर चर्चा का विषय बनी हो।