MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Fact Check News
  • व्हाट्सएप पर वायरल हुआ घर बैठे कोरोना टेस्ट का वीडियो, FACT CHECK में ऐसे खुली झूठ की पोल

व्हाट्सएप पर वायरल हुआ घर बैठे कोरोना टेस्ट का वीडियो, FACT CHECK में ऐसे खुली झूठ की पोल

फैक्ट चेक डेस्क. ICMR Approved Covid Test kit Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि घर बैठे कोरोना की जांच (Corona Test Kit Viral Video) की जा सकती है। वीडियों में दिख रही टेस्ट किट पर Adchek लिखा हुआ है। दावा है कि इस टेस्टिंग किट (Covid Testing Kit) से अब घर पर ही लोग अपना कोरोना टेस्ट कर सकेंगे। साथ ही यह भी दावा है कि Adchek की टेस्टिंग किट को देश की शीर्ष रिसर्च संस्था ICMR की अनुमति मिल चुकी है। 

 

फैक्ट चेकिंग (Fact Chek News) में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 20 2020, 02:43 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

कोरोना को लेकर कई तरह के देसी नुस्खे और घरेलू इलाज वायरल होते रहे हैं जिन पर भरोसा करके आजमाना जानलेवा हो सकता है। 

28
Asianet Image

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वॉट्सएप्प पर वीडियो के साथ इस तरह के मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि किस तरह आप घर पर ही अपने ब्लड सैम्पल के जरिए टेस्ट कर यह जान पाएंगे कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नेगेटिव। 

38
Asianet Image

सेम दावे के साथ यही वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है। 
 

48
Asianet Image

फैक्ट चेक पड़ताल 

 

अलग-अलग कीवर्ड्स से सर्च करने पर भी हमें ऐसी कोई खबर इंटरनेट पर नहीं मिली। जिससे यह पुष्टि होती हो कि ICMR ने घर से ही कोरोना टेस्ट करने के लिए किसी टेस्ट किट को मान्यता दी है। 
दो दिन पहले ही ICMR ने आईआईटी दिल्ली द्वारा तैयार की गई कोविड-19 टेस्टिंग किट ‘कोरोश्योर’ को मान्यता दी है। इससे जुड़ी खबर हर न्यूज प्लेटफॉर्म पर है। जबकि Adchek नाम की टेस्टिंग किट को मान्यता मिलने की खबर कहीं नहीं है।

 

कोरोश्योर के जरिए भी टेस्ट का रिजल्ट 3 घंटे के भीतर आने की बात कही है। जबकि वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि चंद मिनटों में पता चल जाएगा कि मरीज पॉजिटिव है या नेगेटिव। 

58
Asianet Image

पिछले महीने ICMR ने Antigen test kits के जरिए कोविड-19 के टेस्ट की अनुमति दी थी। Antigen test kits से 30 मिनट के भीतर टेस्ट का रिजल्ट पता चल जाता है।

 


जिन कंपनियों की Antigen test kits को ICMR ने मान्यता दी है। उनकी सूची ICMR की वेबसाइट पर भी है। इस सूची में मान्यता मिल चुकी टेस्टिंग किट के साथ उनके भी नाम हैं, जिनका वैलिडेशन या तो चल रहा है या फिर वह रिजेक्ट हो चुकी हैं। 17 जुलाई, 2020 को अपलोड की गई इस लिस्ट में Adchek का नाम नहीं है। 

68
Asianet Image

16 जुलाई को भी ICMR ने एक लिस्ट जारी की है। इसमें उन कंपनियों के नाम हैं, जिनकी टेस्ट किट को ICMR से मान्यता प्राप्त वैलिडेशन सेंटरों ने अनुमति दी है। यहां भी Adchek का नाम नहीं है।

78
Asianet Image

वायरल वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि Adchek टेस्ट किट के जरिए घर बैठे ही लोग कोरोना टेस्ट कर सकते हैं। इसकी सत्यता जांचने के लिए हमने ICMR की कोविड-19 हेल्पलाइन 1075 पर कॉल किया। हेल्पलाइन पर उपस्थित एक्सपर्ट ने स्पष्ट कहा : ICMR ने अब तक ऐसी किसी टेस्ट किट को अनुमति नहीं दी है। जिससे घर बैठे कोरोना टेस्ट रिजल्ट मिल सके। 

88
Asianet Image

ये निकला नतीजा 

 

Adchek नाम की किसी कंपनी की टेस्ट किट को ICMR ने मान्यता नहीं दी है। घर बैठे कोरोना टेस्ट कराने वाली टेस्ट किट का दावा भी भ्रामक है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories