- Home
- Fact Check News
- 3 साल पूरा होने पर Jio की ओर से 555 रुपये का फ्री रीचार्ज, आखिर क्या है 'होली गिफ्ट' का वायरल सच?
3 साल पूरा होने पर Jio की ओर से 555 रुपये का फ्री रीचार्ज, आखिर क्या है 'होली गिफ्ट' का वायरल सच?
नई दिल्ली. होली के त्योहार पर अक्सर कंपनियां अपने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर देती रहती हैं। इस साल भी कई कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होली के मौके पर लुभावने ऑफर पेश किए हैं। त्योहारों के बहाने कई तरह के फेस्टिव ऑफर्स ग्राहकों के सामने दिए जा रहे हैं। इसी बीच चर्चा है कि जियो ने भी अपने उपभोक्ताओं को होली के मौके पर खास ऑफर दिया है।
| Published : Mar 08 2020, 05:50 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें रिलायंस जियो की ओर से भी ग्राहकों को होली के मौके पर 555 रुपये के फ्री रीचार्ज का दावा किया जा रहा है।
210
जियो ने हाल ही में 555 रुपए का नया रिचार्ज पेश किया था। इसमें ग्राहकों को लंबी वैधता के साथ डेटा मिलता है।
310
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि होली पर Jio के तीन साल पूरा करने की खुशी में कंपनी ने अपने 555 रुपए को बिलुकल फ्री कर दिया है।
410
कोई कस्टमर होली यानी 10 मार्च तक जियो के इस तोहफे का फायदा उठा सकते हैं। ये मैसेज जियो होली ऑफर के नाम पर धड़ल्ले से शेयर हो रहा है।
510
मैसेज में लिखा है, "JIO होली OFFER, JIO INDIA। जियो अपने 3 साल पूरे होने की खुशी में और होली के शुभ अवसर पर, जियो अपने सभी यूजर को दे रहा है 555 का रीचार्ज फ्री में।
610
मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है। लिंक के नीचे लिखा है, "कृपया ध्यान दें, यह ऑफर केवल 10 मार्च तक मान्य है! इसलिए जल्द अपना फ्री रीचार्ज करें। नोट आप अपने परिवार के किसी सदस्य का रीचार्ज कर सकते हैं।
710
जियो की ओर से होली पर ऐसा कोई रीचार्ज प्लान फ्री में नहीं दिया गया है। होली पर जो मैसेज भेजा जा रहा है वो पूरी तरह से फर्जी है।
810
ऐसे फर्जी मैसेज के साथ शेयर की गई लिंक को क्लिक करना नुकसानदेह हो सकता है।
910
लिंक पर क्लिक करने के बाद आशंका है कि कोई आपके फोन को हक कर सकता या दूसरे डिटेल्स की जानकारी निकाल सकता है।
1010
होली पर जियो के फ्री ऑफर के नाम से शेयर किया जा रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी है इसलिए ऐसे किसी भी मैसेज को साझा करने से बचें।