MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Fact Check News
  • फ्री में Tata Nexon जीतने का मौका ! TATA की 150वीं एनीवर्सरी के वायरल मैसेज का क्या है सच

फ्री में Tata Nexon जीतने का मौका ! TATA की 150वीं एनीवर्सरी के वायरल मैसेज का क्या है सच

नई दिल्ली।  वॉट्सऐप ( whatsapp )पर लालच वाले मैसेज तेजी से वायरल होते हैं। खासतौर पर मैसेज फॉरवर्ड करके को कई बड़ा फायदा होने का लालच दिया जाता है। वहीं इस समय एक मैसेज तकरीबन हर ग्रुप में शेयर किया जा रहा है। इस मैसेज में टाटा ग्रुप ( Tata Group) की तरफ से 150वीं एनीवर्सरी पर  फ्री कार जीतने का मौका दिेए जाने की बात है। लोग इसी ऑफर के लालच में आकर आंख मूंदकर इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं, कहीं आपके साथ बड़ा धोखा तो नहीं हो रहा हैं, जाने इस मैसेज की सच्चाई..
 

Asianet News Hindi | Updated : Oct 07 2021, 08:42 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

ऐसा मैसेज शायद आपने देखा हो, इसे फॉरवर्ड भी किया हो, इस मैसेज में किया जा रहा दावा कितना सही है, इसको लेकर हमने पड़ताल की है। इस मैसेज में लिखा है, ‘टाटा ग्रुप। 150th एनीवर्सरी सेलिब्रेशन !! इवेंट में शामिल होने और कार जीतने के लिए लिंक पर क्लिक करें।’ मैसेज के साथ नीचे की तरफ एक लिंक को भी जोड़ा गया है।
 

28
Asianet Image

जब हमारी टीम ने इस लिंक पर क्लिक किया, तो कथित तौर पर टाटा ग्रुप का एक पेज खुलता होता है। इस पर टाटा की पॉपुलर SUV नेक्सन का पिक दिखाई देता है। साथ ही लिखा है - Congratulations! Tata Groups. 150th Anniversary Celebration! Through the questionnaire, you will have a chance to get Tata Nexon EV।
 

38
Asianet Image

इस मैसेज को नीचे स्क्रॉल करने पर यूजर से 4 क्वश्चन पूछे जा रहे हैं। इनका जवाब देने के लिए आपको कुछ विकल्प भी दिए गए हैं। 
 देखें ये 4 सवाल 
पहला सवाल : Do you know Tata Groups. ?
दूसरा सवाल : How old are you ?
तीसरा सवाल : How do you think of Tata Groups. ?
चौथा सवाल : Are you male or female ?

48
Asianet Image

इन चारों सवालों का जवाब देने के बाद स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाता है। जिसमें कॉग्रेचुलेशन  के साथ यूजर को गिफ्ट बॉक्स चुनने की सलाह दी जाती है। 12 बॉक्स में से 3 बॉक्स चुनने होते हैं। इसे क्लिक करने पर पहले दो बॉक्स खाली होते हैं। वहीं, तीसरे बॉक्स में टाटा नेक्सन कार जीतने का ऑफर होता है।

58
Asianet Image

इसके बाद आपको अगले पेज पर जाने के लिए कहा जाता है, लेकिन इसके लिए एक इस लिंक को शेयर करने की मांग की जाती है।  आपको ये लिंक अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट और ग्रुप में शेयर करना होती है। इसमें 3 शर्ते रखी गईं हैं..
1. लिंक को फ्रेंड्स या ग्रुप में शेयर करें, इसके लिए नीचे दिए "Share" आइकॉन पर क्लिक करें।
2. अलग-अलग ग्रुप और दोस्तों से इसे शेयर करने के बाद इसे रिव्यू किया जाएगा।
3. अब "Continue" पर क्लिक करके अपने प्राइज का क्लेम करें।

68
Asianet Image

इस मैसेज के बार में जब हमने और पड़ताल की तो पता चला कि टाटा ने ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया है। ये मैसेज पूरी तरह से फेक है। इसका टाटा ग्रुप से कोई लेना देना नहीं है। हमारी ड़ताल में ये मैसेज झूठा है, इसके चक्कर में फंसकर आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। (FILE PIC)

78
Asianet Image

टाटा ने भी किया अलर्ट 
टाटा ग्रुप ने ट्विटर अकाउंट पर इस मैसेज को फर्जी बताया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि  टाटा ग्रुप या उसकी कंपनीज इस तरह की किसी भी प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए उत्तरदायी  नहीं है। प्लीज ऐसे लिंक पर क्लिक न करें। किसी को फॉरवर्ड भी न करें। कंपनी ने मैसेज के साथ #FakeNotSafe भी जोड़ा है। साथ ही, अपने ग्राहकों को ऐसे फेक मैसेज से बचने के टिप्स भी दिए हैं। कंपनी ने बताया...

1. ऐसे मैसेज के सोर्स और सेंडर की पहचान करें।
2. मैसेज की जांचे के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर जरुर सर्च करें
3. किसी भी URL पर क्लिक करने से पहले उसे दोबारा चेक करें।
4. किसी भी अनवेरिफाइड मैसेज को आगे ना बढ़ाएं।

88
Asianet Image

निष्कर्ष - हमारी ड़ताल में टाटा नेक्सन जीतने वाला ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इस मैसेज पर टाटा ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया है। कंपनी की तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है। आप इस मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना नुकसान कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
 

ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..

ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories