- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK. मच्छर के काटने से फैल सकता है कोरोना, तो क्या गर्मी में बढ़ जाएगी मरीजों की तादाद?
FACT CHECK. मच्छर के काटने से फैल सकता है कोरोना, तो क्या गर्मी में बढ़ जाएगी मरीजों की तादाद?
नई दिल्ली. महामारी की तरह फैला कोरोना वायरस (COVID-19) चीन के बाद ईरान, इटली, अमेरिका और भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में हौले-हौले पैर पसार ही चुका है। इस वायरस से संक्रमित लोग कम समय में ही मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं। चीन में जहां हजारों की तादाद में लोगों की जान गई हैं वहीं भारत में इससे अब तक दो मौते हो चुकी हैं। वहीं 93 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज सामने नहीं आया है पर डॉक्टरों ने बचाव को ही इसका इलाज बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कोरोना चीन के वुहान शहर में जानवरों से इंसानों में फैला है। अब इसके मरीज और संक्रमित लोग दुनिया भर में बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना के मच्छरों से फैलने का दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं आखिर इसकी सच्चाई क्या है?
| Updated : Mar 24 2020, 04:37 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में फैला है ऐसा विश्व स्वास्थ्य संगठन की कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है। वहीं चीन के वुहान शहर में मांस बाजार से इसके शुरुआती मामले सामने आए। अब सोशल मीडिया पर कुछ सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मच्छर के काटने से भी कोरोना वायरस फैल सकता है?
28
दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के खौफ के कारण लोग इसके फैलने से परेशान हैं। लोग फेसबुक, ट्विटर पर सवाल पूछ रहे हैं। वे कहते हैं कि गर्मी का मौसम आने वाला है जिसमें मच्छरों की तादाद बहुत बढ़ जाती है।
38
ऐसे में अगर कोई मच्छर कोरोना संक्रमित मरीज को काटने के बाद किसी को काट लेता है तो क्या इससे कोरोना वायरस नहीं फैल सकता है?
48
इस सवाल के साथ एक यूजर ने दावा किया कि कोरोना वायरस के रोगी को काटने के बाद अगर वहीं मच्छर आपको काटता है तो कोरोना वायरस आपको भी हो सकता है।
58
ऐसे में गर्मी में मरीजों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। शख्स ने एक लिंक भी शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो गया।
68
अब सवाल उठता है कि क्या वाकई कोरोना वायरस व्यक्ति से व्यक्ति के अलावा मच्छरों के काटने से भी फैल सकता है? तो हम आपको बता दें कि ये बात और दावा सच नहीं है। इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल-फिलहाल तक तो ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं दी है जिसमें कोरोना वायरस के मच्छरों से भी फैलने की आशंका जताई गई हो या बात कही गई हो।
78
वहीं नया कोरोनावायरस एक सांस और संपर्क में आने से फैलने वाला वायरस है। ये संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और वायरस के छींकने, हाथों द्वारा प्रसारित होने से फैलता है। ये जानवरों से इंसानों में फैला है और अब व्यक्ति से व्यक्ति में तेजी से प्रसारित हो रहा है।
88
कोरोना वायरस को लेकर अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है जिसमें ये कहा गया हो कि ये मच्छरों से भी फैल सकता है। ऐसे में ये वायरल पोस्ट और दावे पूरी तरह फर्जी हैं। ऐसी बातों पर विश्वास कर घबराने की जरूरत है।