- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: क्या केरल की महिला पुलिस अफसर हैं बुर्के वाली ये लड़कियां? वायरल फोटो हो रही है जमकर वायरल
FACT CHECK: क्या केरल की महिला पुलिस अफसर हैं बुर्के वाली ये लड़कियां? वायरल फोटो हो रही है जमकर वायरल
फैक्ट चेक डेस्क. Kerala Burka Clad Female Police Officers Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक पुलिस अफसर के आसपास बुर्का पहने खड़ी बहुत-सी महिलाओं को देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह फ़ोटो केरल की महिला पुलिस का है। यूजर्स इसे पूरे प्राउड के साथ शेयर कर रहे हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
)
बुर्के में वायरल हो रही इस तस्वीर को देख लोग सऊदी अरब से तुलना करके वायरल कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट क्या है ?
सोशल मीडिया यूजर ‘Suresh Manji Fatak’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”चौंकिए मत यह फ़ोटो साउदी अरब का नहीं है बल्कि केरल कि महिला पुलिस का है। #सोतेरहोहिन्दूओं…!i”
फैक्ट चेक
वीडियो के वेरिफिकेशन के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर डाला और सर्च किया। हमें 24 अक्टूबर 2017 को प्रकाशित द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर में यह तस्वीर मिली। यहां इस तस्वीर की सच्चाई बताई गई है।
खबर के अनुसार, इस तस्वीर में कासरगोड जिले के तत्कालीन पुलिस प्रमुख के जी साइमन छात्राओं के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। खबर के अनुसार, तस्वीर में दिख रही महिलाएं केरल के कासरगोड जिले में एक अरबी कॉलेज की छात्रा थीं।
पुलिस अधिकारी के जी साइमन ने इस तस्वीर की पुष्टि करते हुए बताया कि, यह तस्वीर 2017 की है, जब वे कासरगोड में एक शिक्षा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गए थे और वहां की छत्राओं ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई थी।
उन्होंने आगे कहा, “तस्वीर में दिख रही महिलाएं पुलिसकर्मी नहीं, छात्राएं थीं। यह छात्राएं स्थानीय वनिता पुलिस द्वारा आयोजित ‘निर्भया’ नामक एक आत्मरक्षा कार्यशाला में भाग ले रही थीं।”
ये निकला नतीजा
पड़ताल में काले बुर्के में महिला पुलिस बताई जा रही लड़कियां छात्राएं हैं। यह तस्वीर 2017 में केरल के कासरगोड जिले के एक अरबी कॉलेज में ली गई थी। वायरल दावा फर्जी है।