- Home
- Fact Check News
- यूजर्स का दावा: वाराणसी में है ब्यूटीफुल पानी के बीच बिल्डिंग, FACT CHECK में जानें वायरल तस्वीर का सच
यूजर्स का दावा: वाराणसी में है ब्यूटीफुल पानी के बीच बिल्डिंग, FACT CHECK में जानें वायरल तस्वीर का सच
फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर यूं भी रोजाना सैकड़ों तस्वीरें वायरल होती हैं। कई बार यूजर्स विदेशी जगहों की तस्वीरें भारत या अन्य देशों की बताकर शेयर करते हैं। इससे लोग उस दावे को सच मान बैठते हैं। ऐसे ही अब एक तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर यूपी के वाराणसी की है। फोटो में चारों ओर पानी ही पानी और बीच में इमारतें दिख रही हैं। वायरल पोस्ट की जांच-पड़ताल में हमने इस तस्वीर की जगह की सच्चाई पता की। आइए फैक्ट चेक में जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
)
लोग इस जगह को वाराणसी की समझकर गर्व के साथ साझा कर रहे हैं। ऐसे ही रामभूमि अयोध्या के नाम सैकड़ों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हम इस इमारतों की तस्वीर की पड़ताल कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
‘शिवराज सिंह चौहान बीजेपी’ नाम के फेसबुक पेज ने 24 दिसंबर को दुबई की तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया: ‘गंगा किनारे बनारस का मनमोहक दृश्य, ये सब मोदी जी की मेहनत का नतीजा है।’ तस्वीर को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे बनारस का बताकर वायरल कर रहे हैं।
फैक्ट चेक
सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके खोजना शुरू किया। शुरुआती सर्च में ही हमें पता चल गया कि तस्वीर का बनारस से दूर तक कोई संबंध नहीं है। तस्वीर दुबई के पाम जुमेराह की है।
दुबई में समुद्र में बना पाम जुमेराह अपनी डिजाइन और सुविधाओं के लिए पूरी दुनिया में ख्यात है। यहां बड़ी हस्तियों के घर और होटल हैं। इसके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं। पाम जुमेराह के इस वीडियो में Youtube पर देखा जा सकता है।
ये निकला नतीजा
पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। दुबई के पाम जुमेराह की तस्वीर को कुछ लोग बेबुनियाद दावे के साथ वाराणसी का बताकर वायरल कर रहे हैं। (Demo Pic)