चीन में 20 लाख लोगों ने कबूला इस्लाम, क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
नई दिल्ली. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग एक जगह पर इकट्ठे होकर इस्लामिक नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि चीन में 20 लाख लोगों ने इस्लाम कबुल किया है, क्योंकि मुस्लिम लोगों को कोरोना वायरस प्रभावित नहीं कर रहा है और इस वायरस के कारण किसी भी मुस्लिम की मौत नहीं हुई है। एक फेसबुक यूजर इम्तियाज खान ने भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया है, जबकि यह वीडियो लगभग साल भर पुराना है और इसका कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है।
| Published : Mar 11 2020, 10:06 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
इस वीडियो को फेसबुक पर एक पेज ने 3 जून 2019 को पोस्ट किया था। इसमें इस्लाम मानने वाले लोगों का स्वागत किया गया था।
210
वायरल वीडियो में दिख रहे लोग अरबी भाषा में इस्लामिक नारे लगा रहे हैं।
310
इसी घटना से जुड़ी फोटो फेसबुक पर 11 जुन 2019 को शेयर की गई थी।
410
अहमद इरडिनो नाम के एक व्यक्ति ने यह फोटो शेयर की थी।
510
फोटो में दिख रहे बैनर के मुताबिक यह वीडियो जेद्दाह का है।
610
जेद्दाह में एक इफ्तार पार्टी के दौरान इसे शूट किया गया था।
710
इस पार्टी से जुड़े और भी कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जिनके मुताबिक यह घटना 3 जून 2019 की है।
810
सोशल मीडिया पर की गई पड़ताल से पता चलता है कि 2019 के वीडियो को चीन का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
910
मीडिया में भी कहीं पर भी इतने बड़े स्तर पर इस्लाम अपनाने की खबर नहीं है, जैसा की विडियो में दावा किया गया है।
1010
यह वीडियो एक मकान के अंदर का है, जहां एक साथ 20 लाख लोगों का खड़ा होना भी असंभव है। इससे यह पता चलता है कि यह वीडियो पूरी तरह से गलत है और इसका कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है।