MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Fact Check News
  • 140 नंबर से आया कॉल तो उठाते ही आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली? जानें इस वायरल वीडियो का सच

140 नंबर से आया कॉल तो उठाते ही आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली? जानें इस वायरल वीडियो का सच

फैक्ट चेक डेस्क. 140  Mobile No. Is Fraud Fact Check: सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज वायरल हो रहे हैं। जिनमें दावा किया जा रहा है कि 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन उठाने पर लोगों के साथ बैंक फ्रॉड हो जाएगा। फोन उठाते ही बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। फैक्ट चेक में इस वायरल वीडियो और मामले की सच्चाई सामने आई है। 

 

 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21 2020, 11:22 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी हैं, इस वजह से लोग मैसेज को सही मानकर शेयर कर रहे हैं। साथ ही लोगों में एक डर भी पैदा हो गया है कि कहीं गलती से वे 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन न उठा लें। 

29
Asianet Image

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

कई मैसेजेस के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा किए जा रहे अनाउंसमेंट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें खुद पुलिसकर्मी ही यह कहते दिख रहे हैं कि 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन उठाते ही बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

39
Asianet Image

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

वायरल वीडियो में 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन न उठाने की चेतावनी दी जा रही
अधिकतर टेलिमार्केटिंग नंबर 140 से ही शुरू होते हैं> दावे से जुड़े ट्वीट, मैसेज के साथ वायरल हो रहे हैं। एक दो नहीं कई वीडियो सोशल मीडिया पर फैले हैं।

49
Asianet Image

फैक्ट चेक 

 

कई मार्केटिंग कॉल 140 नंबर से शुरू होते हैं। ऐसे में ये बात हजम करना जरा मुश्किल है कि इससे शूरू होने वाले हर नंबर का फोन उठाने से बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। हमने सोशल मीडिया पर अलग-अलग कीवर्ड्स से सर्च कर यह जानने की कोशिश की कि क्या वाकई लोग 140 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर को लेकर शिकायतें कर रहे हैं? 

59
Asianet Image

140 से शुरू होने वाले नंबर का मुद्दा शुरू होता है Sonyliv के एक प्रमोशनल कॉल से। ‘अनदेखी’ नाम की सीरीज के प्रमोशन के लिए लोगों को कॉल किए जा रहे थे। कॉल उठाने पर एक ऑडियो शूरू होता है। ऑडियो है : मैं ऋषि बोल रहा हूं। यहां एक मर्डर हो गया है। मैंने उसे रिकॉर्ड कर लिया है और अब वो मुझे भी मारना चाहता है। ये दो लाइनें इतनी सहमी हुई आवाज में बोली जा रही थीं कि लगता है वाकई में एक ऐसे व्यक्ति ने फोन किया है जिसकी जान को खतरा है।

 

लेकिन, यह महज एक प्रमोशन कॉल था। लोगों ने इस तरह के प्रमोशन को लेकर Sonyliv की सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना भी की। 10 जुलाई को सुवरता भाटी नाम की यूजर ने सोनी लिव के उसी प्रमोशनल कॉल की ऑडियो ट्वीट की। जिसका नंबर 140 से शुरू होता है। 

69
Asianet Image

10 जुलाई को सुवरता भाटी नाम की यूजर ने सोनी लिव के उसी प्रमोशनल कॉल की ऑडियो ट्वीट की। जिसका नंबर 140 से शुरू होता है। 

 

MAMI की क्रिएटिव डायरेक्टर स्मृति किरण ने Sonyliv की इस प्रमोशनल कॉल को लेकर ट्वीट किया। जिसमें मुंबई पुलिस को टैग भी किया। यह कहते हुए कि मेरे पास एक व्यक्ति का कॉल आया है और उसकी जान खतरे में है। कृपया इस मामले पर ध्यान दें। इस तरह 140 से शुरू होने वाले नंबर का विवाद मु्ंबई पुलिस तक पहुंचा। 

 

79
Asianet Image

10 जुलाई को Sonyliv ने इस प्रमोशनल कॉल को लेकर ट्विटर पर माफी भी मांगी। 140 से शुरू होने वाले नंबर का विवाद सोनी लिव के प्रमोशनल कॉल से जुड़ा हुआ था। लेकिन, बाद में फर्जी खबरें फैलाने वाले तत्वों ने बैंक फ्रॉड से जोड़कर इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। 

89
Asianet Image

अब सवाल वायरल वीडियो को लेकर था। अगर बैंक फ्रॉड वाली बात झूठ है तो फिर पुलिसकर्मी क्यों कह रहे हैं कि 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन न उठाएं। 

 

वायरल वीडियो को लेकर खुद मुंबई की साइबर पुलिस ने एक स्पष्टीकरण दिया है। जिससे स्पष्ट होता है कि वीडियो में दी जा रही चेतावनी में सच्चाई नहीं है। मुंबई साइबर पुलिस ने 10 जुलाई को वायरल वीडियो को लेकर एक ट्वीट किया है। 

 

मुंबई साइबर पुलिस के इस ट्वीट का हिंदी अनुवाद है : सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक कॉन्सटेबल कहता दिख रहा है कि 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन न उठाएं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि 140 से शुरू होने वाले नंबर टेलिमार्केटिंग के कॉल होते हैं।  यानी मुंबई पुलिस ने खुद स्पष्ट कर दिया कि 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन उठाने से बैंक अकाउंट खाली होने वाली बात झूठ है। 

99
Asianet Image

ये निकला नतीजा  

 

140 से शुरू होने वाले नंबर का कॉल रिसीव करने से आपका अकाउंट खाली नहीं होगा। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे फर्जी हैं। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories