- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- The Archies: नव्या नवेली के भाई और आर्यन खान की बहन में इश्कबाज़ी, अगस्त्य नंदा, सुहाना खान का बॉलीवुड डेब्यू
The Archies: नव्या नवेली के भाई और आर्यन खान की बहन में इश्कबाज़ी, अगस्त्य नंदा, सुहाना खान का बॉलीवुड डेब्यू
एंटरटेनमेंट डेस्क, Agastya Nanda and Suhana Khan's Bollywood debut : अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) के पोते और श्वेता बच्चन ( Shweta Bachchan) के बेटे अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के 1960 के दशक की द आर्चीज कॉमिक्स पर बेस्ड बॉलीवुड मूवी के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में खुशी कपूर (बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी), और सुहाना खान (शाहरुख खान, गौरी खान की बेटी) भी होंगी। फिल्म का फर्स्ट लुक शनिवार को नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किया गया था और इसमें मिहिर आहूजा, डॉट, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी होंगे। देखें इस फिल्म को लेकर श्वेता नंदा, नव्या नवेली ने क्या कहा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
द आर्चीज में अगस्त्य आर्ची, सुहाना, वेरोनिका और खुशी बेट्टी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी, लेकिन स्टार किड्स की वजह से इस फिल्म में फैंस की कुछ ज्यादा रूचि है।
अब, अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट ( Instagram post) में फिल्म के कलाकारों को एक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है कि "मेमोरी लेन की यात्रा करने के लिए तैयार हो जाओ 'क्योंकि @zoieakhtar द्वारा आर्चीज जल्द ही @netflix_in पर आ रहा है"। आर्चीज 2023 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
नव्या नवेली ने द आर्चीज का टीज़र और फर्स्ट लुक भी शेयर किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर अगस्त्य की फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा : They’re here!
नव्या नवेली ने अगस्त्य एक तस्वीर भी शेयर करते हुए लिखा: “ओ जूनियर, यह तुम्हारा टाइम है। किसी को भी इसे अपने से दूर न करने दें। मुझे तुम पर गर्व और प्यार है।
फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा: “सूरज निकल गया, खबर भी आ गई! आओ अपने नए दोस्तों से मिलें। आपके लिए शानदार जोया अख्तर द्वारा निर्देशित द आर्चीज की कास्ट पेश कर रहा हूं।” अनाउंसमेंट वीडियो में बैकग्राउंड में अंकुर तिवारी का म्यूजिक ट्रैक सुनने को मिल रहा है।
बता दें कि इस फिल्म से बॉलीवुड के दो सबसे बड़ी स्टार फैमलियों के बच्चे डेब्यू करने जा रहे हैं। अगस्तय नंदा, श्वेता नंदा के बेटे, नव्या नवेली के भाई और अमिताभ बच्चन के पोते हैं, वहीं सुहाना, आर्यन खान की बहन और शाहरूख खान की बेटी हैं। नव्या नवेली और आर्यन खान के बीच के किस्से बॉलीवुड की गॉसिप चटखारों के साथ सुने जाते हैं।