- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Namrata Malla ने कराया बेहद सेक्सी फोटोशूट, 10 तस्वीरें देखकर फैंस ने कहा - कतई ज़हर
Namrata Malla ने कराया बेहद सेक्सी फोटोशूट, 10 तस्वीरें देखकर फैंस ने कहा - कतई ज़हर
एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla did a very sexy photoshoot : भोजपुरी स्टार नम्रता मल्ला (Namrata Malla) ने इंस्टाग्राम पर बेहद सेक्सी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। मल्ला ने एक के बाद एक 10 अलग-अलग अंदाज़ की पिक्स शेयर की हैं। एक्ट्रेस इसमें कलरफुल ब्रा में अपने हुस्न का जलवा दिखाती नज़र आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस ने एक ही ब्रा के दो डिफरेंट शेड दिखाए हैं। रेड और ब्लू कलर के ब्रा पर चमकीली जरी को करीने से सजाया गया है। इसमें नम्रता बहुत सेक्सी नज़र आ रही हैं। देखें एक्ट्रेस का हाट औऱ सिजलिंग अंदाज़...
- FB
- TW
- Linkdin
)
नम्रता ने न्यूड मेकअप के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की है। उन्होंने सिर पर मल्टी लेयर बेंदी कैरी की है, ये उनके हेयर स्टाइल को रिच लुक दे रही है।
नम्रता ने कानों में बड़े और हैवी झुमके पहने हुए हैं। ये मैचिंग ज्वेलरी है, जो बेंदी, नथ केसाथ लुक को पूरा करती है। हालांकि गले में कोई नेकलेस नज़र नहीं आ रहा है।
एक्ट्रेस ने इस लुक में रेड डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। वहीं नम्रता तीखे नैन-नख्श से कमाल करती नज़र आ रही हैं। इसमें उन्होंने कैप्शन भी दिया है, Eyes talk
नम्रता मल्ला का इंस्टाग्राम अकाउंट इस तरह के बोल्ड फोटोशूट से भरा पड़ा है। उनकी इस तरह की पिक्स से नज़र हटाना आसान नहीं है। कुछ घंटों में ही इन पिक्स पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं।
ये फोटोशूट इतना अट्रेक्टिव है कि प्रशंसकों की इस पर से निगाह हटाना आसान नहीं है। नम्रता मल्ला का ये हॉट लुक उनके फैंस को दीवाना बना रहा है। एक यूजर्स ने इस पर लिखा है, Katai zahar( कतई ज़हर)।
और पढ़ें...
टीनएज में रवीना टंडन के साथ होती थी छेड़छाड़, बोलीं- वह सब सहा, जिससे ज्यादातर महिलाएं गुजरती हैं
भारती सिंह की संपत्ति के आगे नहीं टिकते कृष्णा जैसे कॉमेडियन, जानिए कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन
28 साल के एक्टर का कैंसर से निधन, अस्पताल से फोटो शेयर कर लिखा था- मेरे लिए दुआ करना