MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Punjab
  • CM Face की रेस में खुद के जाल में फंस गए बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू, 8 बड़ी वजह से लगा 440 बोल्ट का झटका

CM Face की रेस में खुद के जाल में फंस गए बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू, 8 बड़ी वजह से लगा 440 बोल्ट का झटका

मनोज ठाकुर, अमृतसर। पंजाब में विधानसभा के लिए सत्ताधारी कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया। इस रेस में फाइनल मुकाबला सिटिंग सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच था। आखिरी में ये बाजी दलित चेहरा चन्नी ने जीती। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को लुधियाना की वर्चुअल रैली में चन्नी के नाम की घोषणा की। राहुल ने कहा कि पंजाब के लोग गरीब का बेटा सीएम चाहते हैं। जो गरीबी जानता हो, गरीब की भूख को जानता हो। सिद्धू ने भी मंच से चन्नी के साथ देने की हामी भरी। ऐसे में अब सवाल उठा रहा है कि सीएम फेस की इस लड़ाई में सिद्धू कैसे पीछे रह गए, क्या वो कारण हैं, जो सिद्धू की छवि को चन्नी से बेहतर साबित नहीं कर पाए। सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया हैं। इस वक्त सिद्धू पार्टी और अपनी सीट पर सबसे ज्यादा दिक्कत में हैं। सिद्धू के हालात यह क्यों बने? इसे लेकर विशेषज्ञों से बातचीत की। आइए जानते हैं ऐसे ही 8 बड़े कारण...

Asianet News Hindi | Updated : Feb 07 2022, 02:18 PM
5 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
111
Asianet Image

माना जा रहा है कि सिद्धू का बड़बोलापन उनकी सबसे बड़ी परेशानी बन गया। इससे भी बड़ी दिक्कत यह रही कि वह पंजाब मॉडल को लेकर इतने ज्यादा उतावले हो गए कि हर जगह इस पर ही बात करने लगे। इससे पार्टी के भीतर जो नेता उनके पक्ष में खड़े होते थे, वह भी धीरे धीरे सिद्धू से कटने लगे।

211
Asianet Image

इसका परिणाम यह निकला कि पार्टी के भीतर भी धीरे धीरे उनके विरोधी बढ़ते चले गए। इसका परिणाम यह निकला कि सिद्धू की पार्टी के भीतर वकालत करने वाले कम रह गए। एक मौका तो ऐसा आया कि वह खुद ही अपने को सीएम चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करते रहे। परिणाम यह निकला  वह चन्नी से पिछड़ते चले गए। 

311
Asianet Image

पंजाब की राजनीति कवर करने वाले सीनियर पत्रकार हरबंस सिंह चीमा ने बताया कि सिद्धू अमृतसर ईस्ट से 2004 से लेकर अभी तक जीत हासिल करते रहे हैं। 2012 में उनकी पत्नी यहां से विधायक रहीं। सिद्धू इस सीट से सांसद भी बने। लेकिन इतने लंबे कार्यकाल के बाद भी वह यहां विकास का ऐसा कोई मॉडल नहीं बना पाए, जिसे पंजाब भर में उदाहरण के तौर पर दिखाया जाए। विकास की कोई योजना यहां नहीं है। जिससे यह पता चले कि सिद्धू विकास को लेकर गंभीर हैं। उनके विपक्षी यह आरोप लगाने लगे कि वह बोलते ज्यादा हैं, लेकिन जमीन पर काम नहीं करते हैं। 

411
Asianet Image

अब सिद्धू इस वक्त अपने सियासी जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में उन्हें राजनीतिक करियर की सबसे बड़ी चुनौती मिल रही है। बिक्रमजीत सिंह मजीठिया उनके सामने अकाली दल के उम्मीदवार हैं। उन्होंने जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। इस सीट को अकाली दल ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। यह पहला मौका है, अपनी सीट से सिद्धू को इतनी जबरदस्त टक्कर मिली है। 

511
Asianet Image

पंजाब की सियासत में सीएम का चेहरा बदलने के बाद भी कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। अचानक नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। जिस कुर्सी के लिए उन्होंने कैप्टन अमरिंदर तक से लड़ाई लड़ी और सब कुछ मिलने बाद उन्होंने अपनी कुर्सी छोड़ दी। 

611
Asianet Image

सिद्धू ने पंजाब मॉडल पर ही सारा फोक्स कर दिया। पार्टी ने यह माना कि इस मॉडल में किसी न किसी स्तर पर सिद्धू अपने राजनीति प्रतिद्वंद्वियों से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि मजीठिया पर केस दर्ज कराने का उनका दांव उलटा पड़ चुका था। पार्टी के रणनीतिकार यह मान रहे थे कि पंजाब मॉडल सुनने में जितना अच्छ लगता है, उसे अमल में लाना इतना ही मुश्किल है। जबकि पार्टी यह भी जानती है कि यदि सिद्धू को सीएम फेस बना दिया तो वह हर हालत में पंजाब मांडल को लागू करने लिए पूरी ताकत लगा देंगे। इसलिए उन्हें सीएम पद से दूर रखा गया। पजाब मॉडल पर उनका ज्यादा बोलना भी निगेटिव माना गया। 

711
Asianet Image

पंजाबी ट्रिब्यून के पूर्व पत्रकार बलविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में मांगा नहीं जाता। जिसने मांग लिया, उसे वह नहीं मिलता। सिद्धू यह गलती कर बैठे। वह हर मौके पर सीएम पद की मांग करते रहे। जिससे पार्टी को लगा कि वह सीएम  बनने के लिए ही इतना सक्रिय है, जबकि कांग्रेस जैसी पार्टी की सोच यह है कि जो विचार और सिद्धांत के साथ नेता का जुड़ाव होना चाहिए, न कि वह किसी पद के लालच में काम कर रहा हो। 

811
Asianet Image

जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद छोड़ा तब तब नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेशाध्यक्ष बन गए थे। वह सीएम पद के लिए प्रदेशाध्यक्ष का पद तक छोड़ने को तैयार हो गए थे। उन्होंने बोल दिया कि था कि उन्हें ही सीएम बनाया जाए। इससे पार्टी हाइकमान में यह संदेश गया कि वह सीएम पद को लेकर जल्दबाजी में हैं। जिससे उनकी सोच और काम करने के तरीके पर सवाल उठा। यह वह बड़ा प्वाइंट था, जिसमें चन्नी सिद्धू से आगे निकल गए। चन्नी की सिद्धू पर यह बढ़त अभी तक बरकरार है। 

911
Asianet Image

सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने बयान दिया कि वह और सिद्धू हर माह लाखों रुपए कमाते थे। राजनीति में आने के बाद उनका नुकसान हो रहा है। यदि राजनीति में सफल नहीं हुए तो अपने-अपने प्रोफेशन में वापस चले जाएंगे। इस बयान को भी सिद्धू के लिए निगेटिव के तौर पर लिया गया।  

1011
Asianet Image

कांग्रेस में यह कल्चर बन रही है कि विपक्ष पर हमला करते वक्त हलके शब्दों का इस्तेमाल ना किया जाए। सिद्धू विपक्ष खासतौर पर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर बोलते हुए बहुत ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। पंजाब में उनका इस बात को लेकर खासा विरोध भी हो रहा है। इसके बाद भी सिद्धू अपनी भाषा और शब्द चयन को लेकर गंभीर नहीं हुए। 

1111
Asianet Image

अकाली दल की पिछले विधानसभा में 15 सीट थी। यह उनका अभी तक का सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा। इस बार भी अकाली दल की स्थिति कोई खास मजबूत नहीं थी। लेकिन सिद्धू ने अकाली दल का जिस तरह से टारर्गेट करना शुरू किया, इससे अकाली दल के साथ मतदाता जुड़ता चला गया। दूसरी ओर कांग्रेस की स्थिति कमजोर हुई। सिद्धू यह तथ्य समझ नहीं पाए। वह लगातार अकाली दल पर आक्रामक रहे।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories