- Home
- National News
- तस्वीरों में देखें किस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने मनाया लोकतंत्र का पर्व, स्याही दिखा लोगों से की मतदान की अपील
तस्वीरों में देखें किस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने मनाया लोकतंत्र का पर्व, स्याही दिखा लोगों से की मतदान की अपील
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के रानिप स्थित निशान स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री बाहर आए तो स्वागत के लिए खड़े हजारों लोगों को अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई। इस तरह उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के मतदाताओं ने बहुत उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मनाया है। मैं लोकतंत्र का उत्सव मनाने के लिए देश के नागरिकों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। देखें प्रधानमंत्री की खास तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकले और सड़क के दोनों ओर खड़े हजारों लोगों को अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी की तरह वोट डाला। वह मतदान पर्ची लेकर बूथ में पहुंचे और लाइन में लगकर आगे बढ़े। पीएम को देख मतदान कर्मी अपनी सीट से खड़े हो गए। पीएम ने सभी को बैठने के लिए कहा। इसके बाद पीएम आगे बढ़े। उन्होंने अपनी उंगली पर स्याही लगवाई। इसके बाद वोट दिया।
वोट डालने के बाद पीएम मतदान केंद्र से बाहर निकले। वह पैदल चलकर पोलिंग बूथ से करीब 100 मीटर दूर स्थित अपने भाई सोमा भाई मोदी के घर पहुंचे।
वोट डालने पहुंचे नरेंद्र मोदी ने पोलिंग बूथ से करीब 200 मीटर दूर ही अपना काफिला रोक दिया था। वह कार से उतरे और पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारे जुटे हुए थे। पीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र के बाहर जुटे थे। पीएम जैसे ही पहुंचे लोगों ने मोदी..मोदी.. के नारे लगाए।
पीएम की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। सड़क के दोनों किनारे से लेकर घरों की बालकनी और छतों पर लोगों का हुजूम जुटा हुआ था।
साबरमती के लोगों ने पूरे उत्साह से पीएम का स्वागत किया। सुबह से ही लोग पीएम को देखने के लिए सड़क किनारे जुट गए थे।