- Home
- Sports
- Cricket
- वर्ल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की Inside PHOTOS, एक साथ बैठ सकते हैं 1.10 लाख दर्शक
वर्ल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की Inside PHOTOS, एक साथ बैठ सकते हैं 1.10 लाख दर्शक
नई दिल्ली. गुजरात का मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। इसका नाम भी बदलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है। नए स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की सुविधा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, था जिसमें लगभग 1 लाख लोग एक साथ बैठकर मैच का मजा से सकते थे। 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। #MoteraStadium gearing up for #NamasteTrump !! Witness the world's biggest cricket stadium host the oldest and biggest democracies of the world! Watch all the action only on @DDNewslive @DDNewsHindi @DDIndialive @PBNS_India @shashidigital @Chatty111Prasad pic.twitter.com/q2Wevmd72Z — Meghna Dev (@DevMeghna) February 18, 2020
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
जिस जगह पर यह स्टेडियम बनाया गया है वहां पहले भी एक क्रिकेट स्टेडियम था, पर उसकी दर्शक क्षमता काफी कम थी।
210
सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम को उसी कंपनी ने बनाया है, जिसने मेलबर्न का क्रिकेट स्टेडियम बनाया था।
310
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम को पूरी तरह से तोड़कर नए स्टेडियम को बनाया गया है।
410
नए स्टेडियम पर इसी साल IPL के कुछ मैच खेले जा सकते हैं। गुजरात क्रिकेट स्टेडियम ने इसके संकेत भी दिए हैं।
510
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यक्रम नमस्ते ट्रंप भी इसी स्टेडियम पर आयोजित होगा।
610
BCCI ने इस स्टेडियम की फोटो शेयर करते हुए बताया कि इस मैदान की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार से ज्यादा है।
710
ICC ने भी इस स्टेडियम की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है।
810
IPL 2020 के क्वालीफायर मैच इसी मैदान पर खेले जा सकते हैं।
910
इससे पहले इसी जगह पर बने स्टेडियम की क्षमता महज 49 हजार दर्शकों की थी।
1010
इस स्टेडियम को बनाने में BCCI, गुजरात क्रिकेट स्टेडियम और राज्य सरकार ने भी अपना योगदान दिया है।